लखनपुर@प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बच्चों को कराई जा रही तैयारियां

Share

लखनपुर, 21 दिसम्बर 2022 (घटती-घटना)। सकारात्मक विचारों के साथ यदि कोई प्रयास किया जाता है तो उसमें सफलता भी मिलती है। कुछ ऐसा ही देखने को मिला लखनपुर शासकीय कन्या उार माध्यमिक विद्यालय के कोचिंग सेंटर में ठंड होने के बावजूद कक्षा पांचवी और आठवीं के बच्चे कोचिंग सेंटर पहुंचकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी में जुटे हैं। जहां छाीसगढ़ सरकार स्वामी आत्मानंद विद्यालय खोलकर बच्चों के पढ़ाई के लिए बेहतर प्रयास कर रही है। दूसरी ओर सरकार के द्वारा कोचिंग सेन्टर के माध्यम से कक्षा पांचवी व कक्षा आठवीं के बच्चों को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयारियां कराई जा रही है। सरगुजा कलेक्टर कुंदन कुमार के निर्देशानुसार खंड शिक्षा अधिकारी सूरज प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में लखनपुर शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में कोचिंग सेंटर स्थापित कर सुबह 8 बजे से 9:30 बजे तक विकासखंड के विभिन्न ग्रामों के पांचवी व आठवीं में अध्ययनरत बच्चों को प्रतियोगी परीक्षा के लिए तैयार किया जा रहा है। खंड शिक्षा अधिकारी सूरज प्रताप सिंह के द्वारा बताया गया कि जवाहर नवोदय विद्यालय एकलव्य प्रयास और सैनिक स्कूल के प्रवेश परीक्षा हेतु कोचिंग सेंटर के माध्यम से विकासखंड के बच्चों को तैयारियां कराई जा रही हैं। ने बताया कि विकासखंड के समस्त संकुल समन्वयको से शासकीय स्कूलों में अध्ययनरत प्रतिभाशाली बच्चों के सूची मंगाई गई। सूची मिलने उपरांत कोचिंग सेंटर स्थापित करते हुए 5 शिक्षकों को प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी हेतु निर्देशित किया गया था शुरुआत में कोचिंग सेंटर में कम बच्चे आ रहे थे वर्तमान में 120 बच्चों को अध्ययन कराया जा रहा है। प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी हेतु लगातार विकासखंड के बच्चों में रुचि देखी जा रहा है। और प्रतिदिन उनकी संख्या बढ़ती जा रही है। विदित हो कि बढ़ते ठंड को लेकर जिला प्रशासन के द्वारा स्कूल के समय को परिवर्तन किया गया है। ठंड होने के बाद भी सुबह समय से बच्चे कोचिंग सेंटर पहुंच पढ़ाई को लेकर रूचि ले रहे हैं। कोचिंग सेंटर में पढ़ाई करने आ रहे छात्र छात्राओं के द्वारा बताया गया कि रोज नए-नए चीजे सीखने मिलता है। और शिक्षकों के द्वारा बेहतर तरीके से हमें समझाया और सिखाया जा रहा है। प्रतियोगी परीक्षाओ में हमारे लिए काफी महत्वपूर्ण है। प्रधान पाठक अमरेश कुमार सिन्हा, शिक्षक लोकनाथ यादव, फ़रुण कुमार यादव, उमेश कुमार वर्मा, नीरज, की सक्रिय भूमिका है।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply