अम्बिकापुर@खाद्य मंत्री ने हाई स्कूल गुतुरमा के छात्राओं को बांटी सायकल

Share

अम्बिकापुर , 21 दिसम्बर 2022 (घटती-घटना)। छाीसगढ़ शासन के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री अमरजीत भगत ने बुधवार को सीतापुर क्षेत्र भ्रमण के दौरान हाई स्कूल गुतुरमा के छात्राओं को सरस्वती सायकल योजना अंतर्गत सायकल वितरण किया। उन्होंने हाई स्कूल परिसर में स्थित प्री मैट्रिक कन्या छात्रावास का निरीक्षण कलेक्टर श्री कुन्दन कुमार व पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता के साथ किया। छात्राओं की मांग पर छात्रावास में टूटे पाइपों की मरम्मत कराकर रनिंग वाटर की व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए। ग्राम पंचायत बेलगांव के सतनामी पारा में आयोजित गुरु घासीदास जयंती कार्यक्रम में उन्होंने समाज प्रमुखों की मांग पर सतनामी पारा में श्मशान घाट व दशकर्म घाट निर्माण के लिए राशि स्वीकृत करने की घोषणा की।
खाद्य मंत्री ने गुरु घासीदास जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में बाबा गुरु घासीदास की प्रतिमा पर माल्यार्पण तथा पूजा अर्चना की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि बाबा गुरु घासीदास ने समाज के उत्थान के लिए जो काम किया है वह श्रेष्ठ है। उनका संदेश मनखे-मनखे एक समान का अर्थ सभी मनुष्य एक समान है। हमारी सरकार सभी समाज के विकास के लिए सम भाव से काम कर रही है। योजनाओं का लाभ पात्रतानुसार समाज के हर वर्ग को मिल रहा है। धान खरीदी अभी तेजी से चल रही है जिसमें किसान पंजीयन के अनुसार धान बेच रहे है। खरीदी केन्द्रों में किसानों को कोई दिक्कत नहीं हो रही है।
इस अवसर पर स्थनीय जनप्रतिनिधि, अधिकारी-कर्मचारी व बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।


Share

Check Also

बिलासपुर@ 411 करोड़ के मेडिकल एक्विपमेंट घोटाले में 4 आरोपियों की अग्रिम जमानत खारिज

Share बिलासपुर,02 अप्रैल 2025 (ए)। छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने सीजीएमसी में 411 करोड़ के मेडिकल एम्पिमेंट …

Leave a Reply