अंबिकापुर,@65 लीटर हडिय़ा व 10 लीटर महुआ शराब के साथ दो आरोपी गिरफ्तार

Share


आबाकरी विभाग के संभागीय उडऩदस्ता सरगुजा टीम की कार्रवाई

अंबिकापुर, 21 दिसम्बर 2022 (घटती-घटना)। आबाकरी विभाग के संभागीय उडऩदस्ता सरगुजा टीम द्वारा अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में संभागीय टीम ने लुण्ड्रा क्षेत्र के ससौली गांव में दो ग्रामीणों के घर में छापेमारी कार्रवाई कर 65 लीटर हडिय़ा व 10 लीटर महुआ शराब जत किया है। संभागीय टीम ने दोनों आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है।
जानकारी के अनुसार आबाकरी विभाग के संभागीय उडऩदस्ता सरगुजा टीम पेट्रोलिंग पर थी। इस दौरान मुखबिर से जानकारी मिली की सरगुजा के लुण्ड्रा थाना क्षेत्र के ग्राम ससौली निवासी घुरऊ व धनेश्वर नगेसिया अपने घर में हडिय़ा व महुआ शराब बनाकर बेचने का काम करते हैं। मुखबिर की सूचना पर टीम ने दबिश देकर घुरऊ के के कजे से 65 लीटर हडिय़ा शराब और धनेश्वर नगेसिया के कजे से 10 लीटर महुआ शराब और 120 किलो महुआ लाहन जत किया है। टीम ने दोनों आरोंपियों को गिरफ्तार कर इनके खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 34(1) क 34 (2 ) एवं 59 (क) के तहत कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है। कार्रवाई में सहायक जिला आबकारी अधिकारी शीला बड़ा, रंजीत गुप्ता, आरक्षक कुमारु राम, रमेश दुबे एवं आरक्षक अशोक सोनी रामाधार कुशवाहा एवं महिला सैनिक राजकुमारी उपस्थित रहे।


Share

Check Also

रायपुर@ पीएटी पीव्हीपीटी,पीईटी प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए आवेदन 17 से 21 के बीच

Share रायपुर,06अप्रैल 2025 (ए)। व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने शैक्षणिक सत्र 2025 के लिए पी.ए.टी. एवं …

Leave a Reply