अंबिकापुर, 20 दिसम्बर 2022 (घटती-घटना)। राजीव गांधी शासकीय स्नातकोार महाविद्यालय अंबिकापुर में संस्था के प्राचार्य डॉ. एसएस. अग्रवाल के मार्गदर्शन में मद्य निषेध व्याख्यानमाला का आयोजन शनिवार को किया गया। मद्य निषेध दिवस प्रत्येक वर्ष 18 दिसंबर संत गुरु घासीदास के जन्म दिवस पर मनाया जाता है। इस व्याख्यानमाला में मुख्य वक्ता के रूप में समाज कल्याण संचालनालय द्वारा संचालित नशा मुक्ति एवं उपचार केंद्र अम्बिकापुर के काउंसलर अमित सिंह रहे। जिन्होंने नशा से होने वाले विभिन्न प्रकार के हानिकारक प्रभाव से छात्र-छात्राओं को अवगत कराया । तथा बतलाया की नशा करने से कभी भी किसी का फायदा नहीं होता, बल्कि इससे अनगिनत लोगों का बुरा होता है । नशा करने वालों की सामाजिक ,मानसिक एवं शारीरिक क्षति होती है। ऐसे लोगों को समाज कभी भी सम्मान की दृष्टि से नहीं देखता और ना ही ऐसे लोग मानसिक तौर पर स्वस्थ होते हैं और ना ही शारीरिक रूप से समर्थ होते हैं। इन लोगों की वजह से समाज को भी कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ता है । अत: इन लोगों को नशे से मुक्ति दिलाने एवं पुनर्वास के लिए इनकी संस्था समाज कल्याण संचालनालय द्वारा संचालित होती है । जो कि एक सरकारी मान्यता प्राप्त संस्था है और इसे एनजीओ के माध्यम से संचालित किया जाता है । संस्था के द्वारा नशे से ग्रसित लोगों का उपचार एवं पुनर्वास नि: शुल्क किया जाता है । यहां रहना खाना व उपचार मुफ्त में किया जाता है । इस नशा मुक्ति केंद्र के संचालक अमित मिश्रा हैं। यह केंद्र अंबिकापुर में मिशन चौक के पास केदारपुर में स्थित है?। उक्त कार्यक्रम में महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया, विद्यार्थियों द्वारा अपने अपने प्रश्नों का समाधान काउंसलर अमित सिंह द्वारा किया गया। एन.एस.एस. के स्वयं सेवकों द्वारा पोस्टर के माध्यम से लोगों को नशा ना करने के लिए जागरूक किया गया । छात्रों ने स्वयं निर्मित एवं प्रदर्शित पोस्टर पर पर परिचर्चा करते हुए ,मद्य निषेध पर अपने विचार व्यक्त किए। इस कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई कार्यक्रम अधिकारी शशि कला सनमानी द्वारा किया गया।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …