स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी स्कूल में तीन दिवसीय वार्षिक खेलकूद का हुआ समापन
अंबिकापुर, 20 दिसम्बर 2022 (घटती-घटना)। स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी स्कूल धौरपुर तीन दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का समापन बुधवार को किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गंगा प्रसाद जनपद अध्यक्ष लुण्ड्रा एवं विशिष्ट अतिथि अशोक तिवारी सीआरसी, भूतपूर्व शिक्षक राजमणि मिश्रा, हिंदी माध्यम योगेन्द्र तिवारी शामिल रहे। तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता में लंबी कूद, कबड्डी, खो-खो ,पिट्ठूल, चम्मच दौड़, बोरा दौड़, रस्साकशी, विधाओं में चार हाउस (महानदी हाउस, शिवनाथ हाउस, अरपा हाउस इंद्रावती हाउस) के माध्यम से विद्यार्थियों को खेल खेलाया गया। जिसके परिणाम की घोषणा समापन अवसर पर किया गया और विजयी प्रतिभागी को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर में मुख्य अतिथि गंगा प्रसाद जनपद उपाध्यक्ष लुण्ड्रा ने कहा कि बच्चों को छात्र जीवन की समय काल प्राथमिक, माध्यमिक, एवं उच्चतर की महाा को बताते हुए जीवन में खेलों के महत्व को रेखांकित किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य अमित सिंह ने कहा कि विद्यार्थी जीवन में सच्चा मित्र विद्या को बुद्धि का स्रोत बताया तो वहीं खेल को ऊर्जा का स्रोत कहते हुए सकारात्मक विचार का सशक्त माध्यम बताया। इस अवसर पर शारीरिक शिक्षक अमित मिश्रा , व्याख्याता मुरली चौहान एवं अनमोल सिंघल ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर प्रणव सिंह, पारक दास साहू, मोतीराम पटेल, विष्णु प्रसाद विश्वकर्मा, लीलाधर सिदार, नेहा साहू, बुशरा कादरी, सुशीला तिर्की, रश्मि पांडे, दीपमाला , हैप्पी अंबस्थ, सुब्रत इंद्र, सतीश खाखा, पूजा अग्रवाल , सिद्धिदात्री ,शिवानी राय, सूची अग्रवाल, अर्जुन पैकरा, परमेश्वर राम, सुमन सदावर्ती, नीता टोप्पो, सलमा फरहीन, सुजाता तिर्की, रानी तिर्की, आदित्य शुक्ला एवं स्कूल के समस्त छात्र छात्राएं शामिल रहे।