कोरबा,@थाना चौकियों के सामने से परिवहन होता प्रति ट्रैक्टर अवैध रेत,नहीं किया जा रहा कार्यवाही

Share


कोरबा, 20 दिसम्बर 2022 (घटती-घटना)। कोरबा जिले में रेत तस्करों की सक्रियता किस हद तक बढ़ गई है इस बात का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि घाट पर मौजूद लोगों की कब्रें गायब होने लगी है। घाट के बंद होने के बावजूद दिन रात रेत निकाला जा रहा है । जिसके कारण कई कब्रें जर्जर होकर लटकने लगी है। सब जानने के बाद भी पुलिस और खनिज विभाग आंख मूंद कर बैठा हुआ है ,जिससे लोगों का आक्रोश अब बढ़ने लगा है। रेत तस्करों द्वारा कहीं अन्य जगह का रॉयल्टी पर्ची दिखाकर कहीं और जगह से उत्खनन कर रहे हैं । विभाग को इसकी पूरी जानकारी है ,इसके बौजूद भी किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं किया जाना समझ से परे है । सुबह से लेकर शाम तक थाना व चौकियों के सामने से एक के बाद एक बिना रजिस्ट्रेशन नंबर लगे ट्रैक्टर निकल रहे हैं । चौक चौराहे पर खड़े यातायात के जवान को या तो यह अवैध रेत परिवहन करते ट्रैक्टर दिख नहीं रहे या फिर अधिकारियों के कहने पर देखना नहीं चाहते है । सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रेत माफिया द्वारा थाना चौकियों पर प्रति ट्रैक्टर के हिसाब से रुपए बांध दिए गए हैं, इसलिए थाना चौकी के प्रभारी इन ट्रैक्टर चालकों व मालिकों पर कार्यवाही नहीं करती । शहर के गेवरा घाट ,सीतामढ़ी, बालको ,कुसमुंडा ,कटघोरा सहित अन्य रेत घाटों से बड़े मात्रा में अवैध उत्खनन किया जा रहा हैं । रेत तस्करों के कारण घाट पर मौजूद लोगों की कब्रें गायब होने लगी है, जिससे उनके परिजन दिन ब दिन आक्रोशित होते जा रही है। बंद रेत घाट से रोज दिन और रात रेत की चोरी की जा रही है । लेकिन कार्यवाही के नाम पर कुछ नहीं होने से उनके हौसले दिन ब दिन बुलंद होते जा रहे है। सीतामढ़ी रेत घाट में रेत तस्करों के चलते मौत के बाद कब्र में मौजूद लोगों की लाशें गायब होने लगी है। लोगों का कहना है कि 30 से 40 की संख्या में कब्र गायब हो चुकी है । वहीं लगातार रेत की निकासी के कारण कई कब्रें जर्जर होकर लटकने लगी है। वार्ड पार्षद का कहना है कि रेत तस्करों के खिलाफ अगर जल्द कार्रवाई नहीं की गई तो उनके द्वारा कोतवाली थाने का घेराव किया जाएगा। रेत तस्करों ने जिस तरह से लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाते हुए उनके परिजनों के कब्रों को खोद दिए है उससे वे काफी दुखी है। उनका कहना है,कि हर साल उनके द्वारा परिजनों की समाधि पर पूजा पाठ की जाती है, मगर जिस तरह से कब्र ही गायब हो गई है,तो पूजा पाठ कैसे करें। उन्होंने प्रशासन से इस दिशा में कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने की मांग कर रहे है। खनिज और पुलिस विभाग की अनदेखी से यह स्थिती निर्मित हुई है। अगर जल्द रेत तस्करों के खिलाफ कार्यवाही नहीं हुई तो, लोगों का आक्रोश सड़कों पर उतरने में देरी नहीं लगेगी ।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply