सूरजपुर,@आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने रैली निकाल कर अपनी आठ सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा

Share


सूरजपुर, 20 दिसम्बर 2022 (घटती-घटना)। यहां रंगमंच मैदान में पिछले छ दिनों से हड़ताल कर रहीं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को एक रैली निकाल कर अपनी आठ सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा है। भारतीय मजदूर संघ के बैनर तले 14 दिसम्बर से आंगनबाड़ी कार्यकर्ता हड़ताल पर रही इस दौरान जिले भर के आंगनबाड़ी बंद रहे। हड़ताल पर डटी कार्यकर्ताओ का कहना है कि उनकी सबसे महत्वपूर्ण मांग यही है कि,छाीसगढ़ शासन ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में स्पस्ट कहा है कि हम साा में आते ही,अपलोगों को नियमित तो नही,लेकिन आपके कार्य के लिए कलेक्टर दर पर पैसा जरूर देंगे।लेकिन शासनकाल 4 वर्ष पूरे हो गया,और आज तक इन्होंने हमारी सुध नही ली है।और हम मुख्यमंत्री से कहना चाहेंगे कि वो अपने वादों को पूर्ण करें। इस दौरान आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने अपने इस आंदोलन में जनजागरूकता कार्यक्रम जैसे,बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ और स्वच्छता अभियान पर अपने सुआ गीत के माध्यम से संदेश दिया है।आंदोलन में जिलाध्यक्ष श्यामपति देवांगन, जिलामंत्री चंदा राजवाड़े, और प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सुमन मति केराम ,शशिकला सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं की भागीदारी रही।मंगलवार को रंगमंच से एक रैली निकाल कर जिला कार्यालय तक गई जहाँ आठ सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा ज्ञापन में वर्तमान में मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का पद समाप्त करते हुए सीधे मुख्य आंगनबाड़ी केंद्र का पद निकाला जाए,साथ ही वर्तमान में मिनी कार्यकर्ता को मुख्य आंगनबाड़ी कार्यकर्ता घोषित किया जाए।आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं सहायिकाओं का 9 माह का एरियर्स का भुगतान अविलंब करें।पोषण ट्रैकर एप्प में काम करने के लिए इंटरनेट का राशि दे नई शिक्षा नीति के तहत,अनुभवी एवम योग्यता रखने वाली कार्यकर्ता सहायिकाओं को स्कूलों में प्री प्राइमरी शिक्षका एवं सहायक प्री प्राइमरी शिक्षिका पद पर पदोन्नति दे।रिक्त पर्यवेक्षक पदों पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को योग्यता और अनुभव के आधार पर शतप्रतिशत पदोन्नति करें।आंगनबाड़ी में कार्यरत कार्यकर्ताओं, सहायिकाओं को जीवन निर्वाह भाा, सेवा निवृा पेंशन,चिकित्सा सुविधा एवम उनके बच्चों के लिए शिक्षा नीति लागू करने आदि की मांग की गई है।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply