अंबिकापुर@अपनी मांगों को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने रैली निकाल कर किया विरोध प्रदर्शन

Share


अंबिकापुर, 20 दिसम्बर 2022 (घटती-घटना)। आंगनबाड़ीकर्मियों को शासकीय कर्मचारी घोषित कर सामाजिक सुरक्षा देकर उन्हें उचित श्रेणी में शामिल किया जाए सहित 8 सूत्रीय मांगों को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का विरोध प्रदर्शन जारी है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ छाीसगढ़ के नेतृत्व में 14 दिसंबर से संभाग भर के आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने अंबिकापुर स्थित एसबीआई के कलेक्टोरेट शाखा के सामने धरना प्रदर्शन किया। धरना प्रदर्शन के अंतिम दिन 20 दिसंबर को अपनी मांगों को लेकर धरनास्थल से रैली निकाल कर कलेक्टोरेट पहुंचे। इस दौरान आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने जमकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और अपनी मांगों को पूर्ण करने की बात कही। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंप। वहीं 21 दिसंबर से राज्य स्तरीय आयोजित विरोध प्रदर्शन में शामिल होकर अपनी आवाजे बूलंद करेंगी।
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ सरगुजा के अध्यक्ष फुलासो एक्का ने बताया कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व साहिकाएं पिछले कई वर्षों से अपनी सेवाएं दे रहीं हैं। इनका वेतन काफी कम है। जबकि शासकीय कर्मचारी की तरह सेवाएं ली जा रही है। 8 सूत्रीय मांगों को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का विरोध प्रदर्शन जारी है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ छाीसगढ़ के नेतृत्व में 14 दिसंबर से संभाग भर के आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने अंबिकापुर स्थित एसबीआई के कलेक्टोरेट शाखा के सामने धरना प्रदर्शन किया। धरना प्रदर्शन के अंतिम दिन 20 दिसंबर को अपनी मांगों को लेकर धरनास्थल से रैली निकाल कर कलेक्टोरेट पहुंचे। इस दौरान आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने जमकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और अपनी मांगों को पूर्ण करने की बात कही। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंप। प्रमुख मांगों में आंगनबाड़ीकर्मियों को शासकीय कर्मचारी घोषित कर सामाजिक सुरक्षा देकर उन्हें उचित श्रेणी में शामिल किया जाए, आंगनबाड़ी कार्यकताओं को शासकीय कर्मचारी घोषित नहीं होने तक केन्द्र सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम वेतन दिया जाए, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, साहिकाओं को 9 माह की एरियर्स राशि का भुगतान किया जाए सहित 8 प्रमुख मांगें शामिल है।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply