प्रतापपुर@अचीवर्स इंटरनेशनलप्रतापपुर , 19 दिसम्बर 2022 (घटती-घटना)।प्रतापपुर सीबीएसई एफिलिएटेड अचीवर्स इंटरनेशनल स्कूल में अध्ययनरत छात्रों के बौद्धिक, मानसिक एवं व्यक्तित्व विकास हेतु शैक्षिक भ्रमण का आयोजन किया। भ्रमण में विभिन्न स्थानों को शामिल किया गया जैसे शक्कर कारखाना, सैनिक स्कूल, घुनघुट्टा बांध, दरिमा एयरपोर्ट, संजय पार्क, रेडियो स्टेशन (आकाशवाणी अम्बिकापुर) इत्यादि। इस यात्रा में छात्रों ने इन स्थानों के बारे में व्यावहारिक अनुभव प्राप्त किया।
शक्कर कारखाना में छात्रों ने गन्ने से शक्कर बनने के प्रोसेस को देखा। शक्कर फैक्ट्री में मौजूद विभिन्न मशीन किस प्रकार काम कर रहे हैं उन्हें पास से देखा एवं शक्कर का निर्माण कैसे होता है इस प्रक्रिया को समझा। इसी कड़ी में भ्रमण का अगला स्थान सैनिक स्कूल अंबिकापुर जो कि पूरे छाीसगढ़ का प्रतिष्ठित विद्यालय है वहां जाकर हमारे स्कूल के छात्रों ने एक मिलिट्री बोर्डिंग स्कूल के पर्यावरण और संस्कृति को देखा जिसमें इम्ेस्टेरियन (घुड़सवार) क्लब, सोमनाथ स्टेडियम, एयरक्राफ्ट मॉडल, आर्टिलरी (बंदूक के मॉडल), स्कूल के विभिन्न कक्ष, पुस्तकालय और स्कूल छात्रावास शामिल थे। हमारे विद्यालय के छात्रों को सैनिक स्कूल के उपप्राचार्य लेफ्टिनेंट कर्नल रेणु यादव और प्रशासनिक अधिकारी स्मडर्न लीडर सौरभ सिंह ने संबोधित किया एवं पढ़ाई के साथ-साथ अनुशासित कैसे रहें के विषय में प्रोत्साहित किया। सैनिक स्कूल के बाद बच्चों को घुंनघुट्टा बांध ले जाया गया जहां छात्रों ने पानी को रोककर कैसे बिजली उत्पादित किया जाता है उस प्रक्रिया को गौर से देखा एवं समझा। इसके बाद संजय पार्क में छात्र छात्राओं ने प्रकृति की सुंदरता और विभिन्न वन्य जीवों का आनंद लिया। अंत में छात्रों ने आकाशवाणी अम्बिकापुर (रेडियो स्टेशन) का दौरा किया जहां छात्रों ने बड़े ही दिलचस्पी से समझा कि रेडियो प्रणाली कैसे काम करती है, कार्यक्रम का प्रसारण कैसे किया जाता हैं, उन्होंने स्टूडियो, टॉक रूम, ब्रॉडकास्ट एंटीना आदि देखा।
शैक्षिक भ्रमण ज्ञान प्राप्त करने और सीखने का सबसे अच्छा साधन है। स्कूल में आयोजित शैक्षिक भ्रमण मस्ती के साथ सीखने का अवसर प्रदान करता है। दैनिक दिनचर्या से कुछ अलग नए स्थानों का भ्रमण करने से न केवल ज्ञान बढ़ता है बल्कि इंसान को मानसिक रूप से फिट भी बनाता है। इसलिए हमारे स्कूल में इस तरह की शैक्षिक भ्रमण के आयोजन पर विशेष ध्यान दिया जाता है। इस भ्रमण में विद्यालय के प्राचार्य सौमेन चटर्जी, असिस्टेंट टीचर पुष्कर मिश्रा, अभिषेक सिन्हा, सामीन शाहीन, पी अबिरामी, आकांक्षा मिश्रा, हिमालय मींज सहित विद्यालय के अन्य स्टाफ मौजूद थे।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …