एमसीबी@सिरौली में आयोजन डांस प्रतियोगिता में प्रिंसी तिवारी को मिला प्रथम पुरस्कार

Share

एमसीबी 19 दिसम्बर 2022 (घटती-घटना)। जिला मनेन्द्रगढ़ के समीप लगभग 14 किलोमीटर दूरी पे हनुमान की नगरी कहेजाने वाला ग्राम सिरौली में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी डांस प्रतियोगिता कार्यक्रम का आयोजन हुआ, बता दें कि सांस्कृतिक कार्यक्रम सेवा समिति सिरौली के द्वारा डांस प्रतियोगिता का कार्यक्रम किया जाता आ रहा है। जिसमे कि मध्यप्रदेश व छत्तीसगढ़ के कई जिले से आये डांसरों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम में क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक गुलाब कमरों, मनेन्द्रगढ़ नगर पालिका अध्यक्ष श्री मति प्रभा पटेल, पूर्व अध्यक्ष राजकुमार केशरवानी, कांग्रेस युवा अध्यक्ष हाफिज मेमन, वरिष्ठ कांग्रेसी हारून मेमन, राजेश साहू की उपस्तिथि मौजूद रही। इस कार्यक्रम के दौरान एक से एक बढ़कर प्रतिभागियों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम को देखने के लिए आसपास के सभी गाँव व शहर के लोग एकत्रित हुए भारी संख्या में भीड़ देखने को मिली और सभी ने डांस प्रतियोगिता कार्यक्रम का आनन्द लिया।
डांस प्रतियोगिता के निर्णायक पंकज बेलवंशी के द्वारा किया गया।इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सांस्कृतिक कार्यक्रम सेवा समिति की पूरी टीम व भूतपूर्व जनपद सदस्य रफीक मेमन का सराहनीय रहता रहा। सांस्कृतिक कार्यक्रम समिति के अध्यक्ष सिरौली उपसरपंच निर्मल सिंह,राजकुमार वर्मा, इब्राहिम खान, अब्दुल खान, हरि सिंह, अर्जुन सिंह, सचिन सिंह, हँसनाद मरावी, तेज सिंह, रियाज खान, राहुल सिंह, अनिल रजक, ज्वाला प्रसाद, सुभीर शर्मा, अरुण मिश्रा, पंकज गोयल, कपिल सिंह व समस्त ग्रामवासियों का कार्यक्रम को सफल बनाने में अहम भूमिका रही।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply