नई दिल्ली@देश में 2023 में होगी पहली स्वदेशी हाइड्रोजन ट्रेन की शुरुआत

Share


नई दिल्ली ,19 दिसंबर 2022 (ए)। भारत में दिसंबर 2023 तक हाइड्रोजन ट्रेन और वंदे मेट्रो ट्रेनों की शुरुआत हो जाएगी, भारतीय रेलवे वंदे मेट्रो ट्रेन का डिजाइन तैयार कर रहा है।
इसकी जानकारी देते हुए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि देश में वंदे मेट्रो मिडिल क्लास और गरीबों को ध्यान में रखते हुए बनाई जा रही हैं। रेल मंत्री ने बताया कि हम वंदे मेट्रो ट्रेन का डिजाइन तैयार कर रहे हैं और डिजाइन मई या जून तक तैयार हो जाना चाहिए।
रेल मंत्री ने कहा, हम एक विश्वस्तरीय वंदे मेट्रो डिजाइन कर रहे हैं, जो एक बड़ी कामयाबी होगी। इन वंदे मेट्रो ट्रेन का निर्माण इतनी बड़ी संख्या में किया जाएगा कि देश भर में 1950 और 1960 के दशक की डिजाइन वाली ट्रेन को बदल दिया जाएगा।
उन्होंने आगे कहा कि डिजाइन की प्रक्रिया पहले से ही चल रही है और हम दिसंबर 2023 तक देश में पहली हाइड्रोजन ट्रेन शुरू कर पाएंगे। रेलवे वंदे भारत-3 की डिजाइन पर काम कर रहा है, जिसमें स्लीपर क्लास भी होगा। वंदे भारत-3 को लंबी दूरी की यात्रा के लिए इस्तेमाल किया जा सकेगा।
उन्होंने कहा कि वंदे मेट्रो मिडिल क्लास और गरीबों को ध्यान में रखते हुए बनाई जा रही हैं।


Share

Check Also

बरेली@ गूगल मैप के भरोसे चलना जानलेवा साबित हुआ,3 युवकों की मौत

Share @ अधूरे पुल से नदी में गिरी कार…बरेली,24 नवम्बर 2024 (ए)। बरेली में जीएसपी …

Leave a Reply