बलरामपुर, 19 दिसम्बर 2022 (घटती-घटना)। योजना एवं सांख्यिकी विभाग द्वारा संयुक्त जिला कार्यालय भवन के सभाकक्ष में जन्म-मृत्यु पंजीयन के कार्य में सुदृढ़ीकरण के लिए जिला अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, उप स्वास्थ्य केन्द्र एवं अतिरिक्त जिला रजिस्ट्रार जन्म-मृत्यु/मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत के जन्म-मृत्यु प्रभारी रजिस्ट्रारों का एक दिवसीय कार्यशाला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
उक्त प्रशिक्षण में जन्म एवं मृत्यु के ऑनलाईन पंजीयन, मृत्यु के चिकित्सकीय प्रमाणीकरण की शत्-प्रतिशत रिपोर्टिंग, महत्व एवं लाभ के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई। जन्म एवं मृत्यु रजिस्ट्रीकरण अधिनियम 1969 के तहत् जन्म एवं मृत्यु रजिस्ट्रीकरण के विनियमन विषयों के संबंध में जानकारी दी गई, इसके साथ ही जन्म-मृत्यु अभिलेखों और सांख्यिकीय भागों को रखना तथा माह के प्रत्येक 10 तारीख तक रिपोर्ट करना, विलम्बित रजिस्ट्रीकरण के लिए प्राधिकारी व उसके लिये देय शुल्क तथा जन्म-मृत्यु के फर्जी प्रमाण पत्र जारी नहीं होने हेतु केन्द्रीयकृत वेबपोर्टल सीआरएसओआरजीआई डॉट जीओव्ही डॉट इन द्वारा जारी प्रमाण पत्र ही वैध होने के संबंध में लोगों में जन जागरूकता लाने हेतु प्रशिक्षण दिया गया।
प्रशिक्षण में अपर कलेक्टर श्री एस.एस.पैकरा, संचालनालय रायपुर के उपसंचालक श्री दिनेश तिवारी, सहायक सांख्यिकी अधिकारी श्री योगेश्वर प्रसाद टण्डन, संगणक श्री राजेन्द कुमार साहू, सहायक संचालक सांख्यिकी श्री आर.बी.चौरसिया सहित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।
समाचार क्रमांक 1060/2022/ फोटो 04
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …