बलरामपुर , 19 दिसम्बर 2022 (घटती-घटना)। गुरू घासीदास जयंती के अवसर पर समाज कल्याण विभाग एवं ग्राम विकास समिति स्वैच्छिक संस्था द्वारा संयुक्त रूप से ग्राम पंचायत ओबरी में मद्य निषेध दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर ग्राम पंचायत ओबरी के सचिव, सरपंच, भारत माता वाहिनी स्व-सहायता समूह की महिलाएं, शिक्षक गण सहित ग्रामीणजन उपस्थित रहे। इस दौरान समाज कल्याण विभाग के उपसंचालक श्री चन्द्रमा यादव ने नशा से होने वाले नुकसान के संबंध में जानकारी देते हुए नशा छोड़ने की शपथ दिलायी, तथा नशा छोड़ने हेतु अपील की। इसके पश्चात् बलरामपुर में बालगृह के बच्चों को भी नशा के दुष्परिणाम के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गयी, तथा नशा मुक्ति नारे के साथ जागरूकता रैली निकालकर “नशा-नाश का जड़ है” का संदेश दिया गया।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …