उदयपुर@विजय दिवस के उपलक्ष्य में संगोष्ठी का हुआ आयोजन

Share


उदयपुर, 19 दिसम्बर 2022 (घटती-घटना)। भारत पाकिस्तान युद्ध 1971 के स्वर्णिम 51 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष में नेहरू युवा केंद्र के मार्गदर्शन पर महिला उत्थान कल्याण समिति के द्वारा यादव भवन में विजय दिवस के उपलक्ष में संगोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन किया गया था इसमें समिति के सदस्य और युवक युवतियां शामिल हुई थी कार्यक्रम में अंबिकापुर से विदया सांडिल्य मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए विशिष्ट अतिथि रानी प्यासी रही इस दौरान महिला उत्थान कल्याण समिति के अध्यक्ष एवं जनपद सदस्य सरिता महंत ने 16 दिसंबर विजय दिवस 1971 में सैनिकों की ओर से दी गई कुर्बानी एवं शोर्यपूर्ण योगदान को याद किया और बताया कि 16 दिसंबर का हर साल हमारा पूरा देश विजय दिवस के तौर पर मनाते आ रहे हैं इस दिन 1971 में भारत ने पाकिस्तान को जंग में हराया था इस ऐतिहासिक जीत का जश्न हर साल मनाया जाता है हालांकि इस जंग में भारतीय सैनिकों ने बड़े पैमाने पर कुर्बानियां भी दी थी करीब 39000 भारतीय सैनिक वीरगति को प्राप्त हुए थे जबकि 98516 घायल हुए थे आज देश के वीर सिपाहियों के सारे अदम्य साहस कुर्बानी को नमन किया जा रहा है आइए जानते हैं हम सबको मिलकर सैनिकों का हमेशा सम्मान करना चाहिए क्योंकि आप हमारा देश और हम इन्हीं की वजह से सुरक्षित है मुख्य अतिथि विदया सांडिल्य द्वारा सैनिकों को श्रद्धांजलि देते हुए देश के सैनिकों के बलिदानों को याद करते हुए कहा कि हमें सदैव सैनिकों का सम्मान करना चाहिए । संगोष्ठी को आगे बढ़ाते हुए चंदा श्रीवास्तव के द्वारा देशभक्ति गीत ए मेरे वतन के लोगों सुना कर शहीदों को श्रद्धांजलि दिया गया साथ ही राहुल के द्वारा देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया गया लोगों ने कहा हमें भी देश के लिए कुछ करना चाहिए । सभी लोग गौरव गाथा सुनकर अपने देश के लिए गौरव महसूस किए कार्यक्रम में सभी ने विचार-विमर्श रखा कार्यक्रम में सचिव चंद्रकला सिरदार उपाध्यक्ष सुनीता अजगले, दामिनी, फुलसीता, चंदा श्रीवास्तव, पूजा दुबे गायत्री गुप्ता बृजमती रीता दास अंशिका और सदस्य उपस्थित रहे।


Share

Check Also

जगदलपुर@ नक्सली संगठन ने फोर्स पर लगाए गंभीर आरोप

Share कहा…दो ग्रामीणों की पुलिस ने हत्या की…जगदलपुर,13 नवम्बर 2024 (ए)। नक्सल प्रभावित बस्तर के …

Leave a Reply