लखनपुर, 19 दिसम्बर 2022 (घटती-घटना)। लखनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम जमगला मुख्य मार्ग में 19 दिसंबर दिन सोमवार की सुबह लगभग 9:45 बजे मारुति वैन की टक्कर से बालक आश्रम के छात्र की मौत हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक राजेश कुमार पैकरा पिता संजीव कुमार पैकरा उम्र लगभग 8 वर्ष ग्राम जमगला थाना लखनपुर निवासी जो बालक आश्रम के कक्षा दूसरी में अध्यनरत था 19 दिसंबर दिन सोमवार की सुबह स्कूल ड्रेस पहन तैयार होकर पढ़ाई करने बालक आश्रम जमगला जा रहा था। जैसे ही वह जब जमगला मुख्य मार्ग स्थित शहीद हेमंत सिंह मरावी चौक के समीप पहुंचा ग्राम लटोरी की ओर से आ रहे तेज रफ्तार मारुति वैन के चालक लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए छात्र को जोरदार ठोकर मार दी जिससे छात्र के सर सहित हाथो पैरो में गंभीर चोट आई। घटना के बाद से मारुति वैन चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया सड़क किनारे घायल अवस्था में पड़े छात्र को उपचार के लिए लखनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां डॉक्टर पीएस केरकेट्टा के द्वारा छात्र को मृत घोषित कर दिया गया घटना की सूचना देने परिजन लखनपुर थाना पहुंच पुलिस को सूचना दी। लखनपुर पुलिस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंच मृतक छात्र के शव को कजे में लेकर पंचनामा कार्रवाई कर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सुपुर्द किया है साथ ही अपराध पंजीबद्ध करते हुए मामले की जांच में जुटी है। घटना के बाद से परिजनों सहित क्षेत्र में शोक का माहौल है।
इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी संजय गुहे ने कहा की छात्र दुर्घटना बीमा योजना के तहत विभाग की ओर से 1 लाख का मुआवजा राशि छात्र के परिजनों को प्रदान किया जाएगा।
संजय गुहे
जिला शिक्षा अधिकारी
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …