अंबिकापुर, 19 दिसम्बर 2022 (घटती-घटना)। इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार सुशील बखला के साथ कांग्रेस नेता इरफान सिद्दीकी द्वारा मोबाइल पर जातीगत गाली गलौज करने व रास्ता रोककर जान से मरवाने की धमकी दी है। इस मामले में पीडि़त पत्रकार ने अजाक थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया है। पत्रकार की रिपोर्ट पर पुलिस ने इरफान सिद्दीकी के खिलाफ धारा 294, 506, 341 सहित अनुसूचित जनजाति एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार सुशील बखला शुक्रवार को ग्राम चिरगा में एल्यूमिना रिफाईनरी प्राइवेट लिमिटेड का विरोध कर रहे ग्रामीणों का न्यूज म्रेज करने गया था। इस दौरान पत्रकार के मोबाइल पर मोबाइल नंबर 7000514323 से कांग्रेस नेता इरफान सिद्दीकी ने फोन कर न्यूज नहीं बनाने की बात करते हुए पत्रकार के साथ गाली गलौज किया गया। वहीं सुशील बखला अपने साथियों के साथ कार से वापस अंबिकापुर अपने घर लौट रहा था तो रास्ते में दरिमा के पास इरफान सिद्दीकी द्वारा रास्ता रोककर जातीगत गाली गलौज करते हुए जान से मरवा देने की धमकी दी गई। इस मामले में सुशील बखला ने अजाक थाने में इरफान सिद्दीकी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराया है। पीडि़त की रिपोर्ट पर पुलिस ने इरफान सिद्दीकी के खिलाफ धारा 294, 506, 341 सहित अनुसूचित जनजाति एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …