अंबिकापुर@पीजी कॉलेज के गेस्ट हाउस में चार वर्षों से संचालित है एंटी करप्शन यूरो कार्यालय

Share


अंबिकापुर, 19 दिसम्बर 2022 (घटती-घटना)। एंटी करप्शन यूरो विगत 4 वर्षों से राजीव गांधी शासकीय स्नातकोार महाविद्यालय में के गेस्ट हाउस में कार्य चल रहा है। महाविद्यालय में आए मुख्य अतिथियों को बैठाने के लिए जगह की तलाश करनी पड़ती है। इसके साथ ही महाविद्यालय से जुड़े अनेक कार्यों को वहां से कुछ वर्षों के लिए हटाया गया है। इतने सालों से चले आ रहे हैं एंटी करप्शन यूरो का कार्य अब तक स्थानांतरण नहीं हुआ है, एक तरह से वहीं विभाग हो गया है। जिसको देखते हुए गैर राजनीतिक दल आजाद सेवा संघ के प्रदेश सचिव रचित मिश्रा के नेतृत्व में संघ छात्र मोर्चा जिला अध्यक्ष प्रतीक गुप्ता द्वारा एंटी करप्शन यूरो का विभाग किसी गुप्त स्थान पर स्थानांतरण करवाने एवं महाविद्यालय का गेस्ट हाउस पुन: महाविद्यालय को प्रदान करवाने के लिए कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा। संघ के प्रदेश सचिव रचित मिश्रा का कहना है कि संगठन द्वारा इसके पूर्व भी 7 से 8 बार इस मुद्दे को लेकर ज्ञापन के ज़रिए प्रशासन को अवगत कराया गया था परंतु इस पर कोई भी कार्यवाई अब तक नहीं हुई है। जिसको देखते हुए संघ ने पुन: ज्ञापन सौंपा है एवं संघ का कहना है कि 7 दिन के अंदर अगर इस पर कोई उचित कार्यवाई नहीं हुई तो आजाद सेवा संघ छात्र मोर्चा द्वारा उग्र प्रदर्शन किया जाएगा। इस दौरान संघ के हर्ष सोनी, विशाल पैकरा, सोनू सिंह, संजय बड़ा, लौकेश शुक्ला, शुभम पटेल,विवेक दास, उगेश सिंह, प्रेम कुमार, कृष्णा आदि सदस्य उपस्थित थे।


Share

Check Also

दुर्ग,@ रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ाया प्रधान आरक्षक

Share @ बी फार्मा के छात्र से ले रहा था रूपयेदुर्ग,23 नवम्बर 2024 (ए)। जिले …

Leave a Reply