अंबिकापुर@पीएम आवास व बकाया राशि की मांग को लेकर वार्डवासियों ने दिया धरना

Share


अंबिकापुर, 19 दिसम्बर 2022 (घटती-घटना)। प्रधानमंत्री आवास व बकाया राशि की मांग को लेकर शहर के पटेलपारा वार्ड के लोगों ने सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ धरना प्रदर्शन किया। मोहल्लेवासियों का कहना है कि प्रधानमंत्री आवास के लिए कई सालों से फार्म भरे हैं लेकिन आज तक प्रधानमंत्री आवास के लिए नाम नहीं आया। हम सभी का सपना था कि पक्के मकान में रहेंगे। लेकिन वो सपना धरा का धरा ही रह गया।
हम बार-बार गुहार लगाते हैं लेकिन हमारा सुनने वाला कोई नहीं होता। इसलिए वार्डवासियों ने सोमवार को सामाजिक कार्यकर्ताओं के नेतृत्व में वार्ड नंबर 9 में धरना प्रदर्शन किया। वहीं वार्डवासियों का कहना है कि मोहल्ले के कुछ लोगों का नाम आया है पर ये लोग लोग उधार में सामान लेकर प्रधानमंत्री आवास बना भी रहे हैं लेकिन उनको राशि नहीं मिल रही है। निगम का चक्कर लगाते हैं निगम वाले फोटो लेकर भी जा चुके हैं हर रोज यह बोलकर टाल-मटोल करते हैं कि पैसा आ जाएगा। लेकिन आज तक पैसा नहीं आया है। महिलाओं ने कर्ज लेकर घर बनाना शुरू कर दिया की राशि आ जाएगा। तो दे देंगे लेकिन राशि नहीं मिलने के कारण महिलाओं का खाना- पीना, सोना तक हराम हो गया है कर्ज के कारण आर्थिक एवं मानसिक पिड़ा में जुझ रहे मुहल्ले वासी। आखिर राशि मिलेगा तो मिलेगा कब धरना में बैठे मोहल्ले वासियों के साथ सामाजिक कार्यकर्ताओं का कहना है कि कांग्रेस सरकार के 4 साल हो गए और यही है 4 साल का काम जो लोगों को रोड पर बैठने को मजबूर कर दिया गया है महिलाएं दिनभर धूप में बैठकर अपने हक की मांग कर रही हैं। मुहल्ले वासियों ने और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने मांग की है मुख्यमंत्री जी, विधायक जी और प्रशासन से की मोहल्ले में जितने भी लोगों का बकाया राशि बचा है तत्काल दिलाने का कृपा करें और जिन लोगों ने भी प्रधानमंत्री आवास का फार्म भरा है उनको भी आवास दिलाने की कृपा करें। इस धरना प्रदर्शन में शामिल सामाजिक कार्यकर्ता -अंकुर सिन्हा,अजिज टोप्पो, सुरेश राम बुनकर, अनीता पैकरा. सर्वेश्वरी बागे,सुनिता सोन्हा, अनिता टेकाम, , राधा जी, जाग्रति सिंह, सुनिता सिंह,जुकिंनी, नाज़मा, सावित्री,मनमतिया और मोहल्ले वासी सामिल रहे।।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply