कुसमी@महावीर हॉस्पिटल के चिकित्सकों ने किया कुसमी की जनता के हित मे कार्य

Share


कुसमी, 18 दिसम्बर 2022 (घटती-घटना)। एक और आज के जमाने मे जहाँ चिकित्सा सुविधा लेना लोगो को निजी अस्पताल में काफी महंगा पड़ता है तो वही सरगुजा संभाग मुख्यालय अम्बिकापुर में संचालित निजी महावीर हॉस्पिटल के चिकित्सकों ने यह साबित किया कि वे मानव समाज के हित मे निःशुल्क सेवा दे सकते है भला आज के जमाने में लोग पैसों के आगे मानव समाज के हित मे काम करने से जहाँ परहेज करते वही महावीर हॉस्पिटल के चिकित्सकों ने निजी हॉस्पिटल होने के बाउजूद भी कुसमी में निःशुल्क स्वास्थ कैम्प का आयोजन सरस्वती शिशु मंदिर में करके करीब 350 मरीजो के स्वाथ्य परिक्षण एवं दवा का वितरण किया ,आज के चिकित्सा कैम्प महावीर हॉस्पिटल में सेवा दे रहे चिकित्सकों में डॉ सुधांशु किरण सर्जन,डॉ सुषमा रवि, स्त्री एवं प्रसुति रोग्य विशेषज्ञ,डॉ अनुरंजन दुबे,हड्डी,नस एवं जोड़ रोग्य विशेषज्ञ, डॉ राकेश वर्मा जनरल फिजिशियन,व्यवस्थापक हरेंद्र कुमार सिंह के साथ पुरी चिकित्सा टीम शामिल हुये, वही इस चिकित्सा कैम्प से कुसमी क्षेत्र के लोगो ने निजी अस्पताल के इस तरह से मानव सेवा देने से काफी खुसी जताई, सर्जन डॉ सुधाशु किरण ने हमारे सवांददाता से चर्चा कर बताया की महावीर हॉस्पिटल का शुभारंभ 2017 में 10 बिस्तरों से किया गया था सरगुजा संभाग के मरीजों को अच्छी चिकित्सा सेवा मिलने से आज महावीर हॉस्पिटल में 70 बिस्तर सेवा देने की व्यवस्था है,साथ हि आईसीयु बेड की सुविधा भी अस्पताल में है मरीजों का ईलाज स्मार्ट कार्ड के जरिये भी किया जाता है,बहरहाल अक्सर यह देखने मे आता है कि सिर्फ शासकीय अस्पतालों के चिकित्सक ही निःशुल्क कैम्प कर चिकित्सा सेवा दिया करते है लेकिन महावीर हॉस्पिटल के चिकित्सकों ने कुसमी शहर में निःशुल्क चिकित्सा सेवा देकर मावन समाज को यह बताने का काम किया है कि सिर्फ पैसा ही कमाना इस हॉस्पिटल का काम नही है बल्कि मानव सेवा भी करना काम है जो कि खुद के खर्च से हॉस्पिटल की चिकित्सको ने अपना एक दिन का कीमती समय के साथ चिकित्सा सेवा देने में जो भी खर्च लगा हो वह हॉस्पिटल के द्वारा कुसमी की जनता के हित मे दिया गया.


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply