अंबिकापुर@ठिठुरा सरगुजा,मैनपाट में जमने लगी ओस की बूंदें

Share


अंबिकापुर, 18 दिसम्बर 2022 (घटती-घटना)। चक्रवाती तूफान के प्रभाव के कारण आसमान में बादल छाए रहने से न्यूनतम तापमान बढ़कर 15 डिग्री तक पहुंच चुका था। पर चक्रवाती तूफान निष्प्रभावी होने के साथ अब एक बार फिर से उार, पश्चिम- उार की हवाओं से तापमान में गिरावट आने लगी है। इस समय पंजाब, हरियाणा, उाराखंड सहित उारी राजस्थान में शीत लहरें चल रही है। इन क्षेत्रों से आने वाली शुष्क ठंडी हवाओं का प्रभाव के कारण सरगुजा संभाग में भी असर दिखना शुरू हो गया है। छाीसगढ़ के शिमला कहे जाने वाले मैनपाट के अलावा सामरीपाठ में अन्य जगहों की उपेक्षा यहां ज्यादा ठंड पड़ती है। जहां मैनपाट का तापमान 6 डिग्री से नीचे पहुंच चुका है। वहीं रविवार की सुबह चारो तरफ कोहरे छाए रहे। मैदानी इलाकों में जगह-जगह ओस की बूंदे जमने से बर्फ के सामान सफेद चादर बिछी नजर आई। घांस, पुआल व छोटे पौधें की पतियों पर ओस की बूंदे जमी हुई थी।


Share

Check Also

कबीरधाम@सोने से भरी कार पकड़ाई

Share बिना दस्तावेज के ले जा रहे थे 3 करोड़ का सोना…नगदी भी जब्त…कबीरधाम,03 अप्रैल …

Leave a Reply