रायपुर,17 दिसम्बर 2022 (ए)। पर्यटन के शौकीनों के लिए एक खुशखबरी है। अब रायपुर से सीधे गोवा दो घंटे में पहुंचा जा सकता है। इतना ही नहीं इंडिगो एयरलाइंस की इस विमान सेवा से दक्षिण भारत का सफर भी किया जा सकता है। 7 जनवरी से कोचीन -गोवा- रायपुर और वापसी में रायपुर -गोवा – कोचीन के लिए उड़ान शुरू हो रहा है।
यह विमान रायपुर से शाम 6.40 बजे टेक ऑफ कर रात 8.40 को गोवा और 11.30 बजे कोचीन लैंड करेगा। इसी तरह से अगले दिन सुबह 6.05 बजे कोचीन से उड़कर 7.30 बजे गोवा और 10 बजे रायपुर पहुंचेगी। इस फ्लाइट के लिए बुकिंग शुरू हो चुकी है।
