Breaking News

रायगढ़@ रकबा बढ़ाकर किया लाखों का धान घोटाला

Share


पुलिस ने बिचौलिए को गिरफ्तार कर भेजा जेल
रायगढ़ ,17 दिसम्बर 2022 (ए)।
जिले के लैलूंगा ब्लॉक के कुछ धान खरीदी केंद्रों में खेतों का रकबा वृद्धि कर धान की बोगस खरीदी का मामला उजागर होने के बाद पुलिस में मामला दर्ज किया गया। इस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने रसूखदार बिचौलिए राहुल निगानिया की गिरफ्तारी करके हड़कंप मचा दिया है
किसानों को पता नहीं, और बढ़ गया रकबा
इस मामले की प्रारंभिक जांच में यह खुलासा हुआ है कि बिचौलिए राहुल निगानिया ने अवैध तरीके से एकत्र धान को बेचने के लिए किसानों की जमीन के खाते लेकर उसके आधार पर समितियों में धान बेचा। यही नहीं उसने मिलीभगत करके किसानों के खेतों का रकबा याने क्षेत्रफल बढ़ा लिया और निर्धारित मात्रा से ज्यादा धान बेच दिया। इसके अलावा उसने जो राशि किसानों के खाते में आई उसे भी निकाल लिया। इस पूरे मामले में राजपुर और लैलूंगा मंडी में राहुल निगानिया ने तहसील कार्यलय नोडल अधिकारी सहित मंडी आपरेटर से सांठ-गांठ कर यह धोखाधड़ी की।
किसानों की शिकायत पर मामला हुआ उजागर
धोखाधड़ी के शिकार किसानों ने अपने बयान में बताया कि ना तो उन्होंने रकबा वृद्धि के लिए कोई आवेदन कार्यलय को दिया है, ना ही मंडी में स्वयं के द्वारा धान बेचा गया हैं और ना किसी दूसरे को अपने खाते में धान बेचने की इजाजत दी है। धान बिक्री के बाद भुगतान खातों में आने के बाद बिचौलिए राहुल निगानिया ने राशि निकाल ली है। इसमें करोड़ों की राशि हड़पने की बात सामने आ रही है।


Share

Check Also

प्रेमनगर@ग्रामीण ने सचिव पर लगाए शासन की योजनाओं का लाभ नहीं दिलाने का आरोप

Share पंचायत सचिव साधु चरण साहू हो चुके है कार्य में लापरवाही बरतने में निलंबितप्रेमनगर,28 …

Leave a Reply