एमसीबी/चिरमिरी @छत्तीसगढ़ गौरव दिवस का ग्राम दुपछोला में विधायक जायसवाल ने किया शुभारंभ

Share

  • वर्चुअल उद्बोधन में सीएम भूपेश बघेल ने की तीन महत्वपूर्ण घोषणाएं,प्रदेश वासियों को दी बधाई और शुभकामनायें

एमसीबी/चिरमिरी 17 दिसम्बर 2022 (घटती-घटना)। राज्य सरकार के चार वर्ष पूरे होने पर आज 17 दिसम्बर को छत्तीसगढ़ गौरव दिवस मनाया जा रहा है। इस मौके पर स्थानीय प्रशासन द्वारा प्रदेश भर के सभी गोठनो में भव्य कार्यक्रम को आयोजित कर राज्य सरकार की योजनों की जानकारी एवं उपलब्धियों का बखान किया गया । इसी तारतम्य में मनेंद्रगढ़ विधायक डॉ. विनय जायसवाल द्वारा अपने विधानसभा के जनपद पंचायत खड़गवां के ग्राम दुपछोला में स्थानीय पंच सरपंच एवं प्रशासनिक अधिकारियों व स्थानीय ग्रामीण जनों की उपस्थित में आयोजित गौरव दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
विधायक डॉ. विनय जायसवाल व अन्य अतिथियों ने छत्तीसगढ़ महतारी के छाया चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरूआत की। ततपश्चात राजकीय गीत का गायन व प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का जनता के नाम संदेश का वर्चुअल प्रसारण किया गया।
इस अवसर पर विधायक डॉ. जायसवाल ने कहा कि प्रदेश सरकार के चार साल पूरे होने पर गौरव दिवस का आयोजन किया जा रहा है । गत चार वर्षों में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में प्रदेश का चहुमुखी विकास हुआ है। छत्तीसगढ़ विकास के नए पथ की ओर बढ़ रहा है। क्षेत्रवासियों की मांग के अनुसार विकास व निर्माण कार्य लगातार हो रहे हैं। इस दौरान उन्होंने शासन की प्रमुख योजनाओं धान खरीदी, व्याज मुक्त ऋण, राजीव गांधी किसान न्याय योजना, राजीव मितान क्लब इत्यादि की जानकारी दी और पूर्व की सरकार को विकास का रोणा बताया। वहीं अपने वर्चुअल उद्बोधन में राज्य के मुखिया भूपेश बघेल ने आज छत्तीसगढ़ गौरव दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए तीन महत्वपूर्ण घोषणाएं की है।
मुख्यमंत्री बघेल ने ‘मुख्यमंत्री वृक्ष सम्पदा’ की घोषणा करते हुए इस योजना के लिए 100 करोड़ रूपए, सभी शालाओं, छात्रावासों, आश्रमों, शासकीय भवनों के रख रखाव और उन्नयन के लिए एक हजार करोड़ रूपए, तकनीकी शिक्षा के स्तर में सुधार हेतु औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं के उन्नयन के लिए ‘स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट आईटीआई योजना’ की घोषणा करते हुए इस योजना के लिए 1200 करोड़ रूपए देने की घोषणा कर पुरे प्रदेश वासियों को अपनी शुभ कामनाये और बधाई दी।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply