Breaking News

सोनहत/बैकुण्ठपुर@सोनहत कालेज मे परीक्षा केंद्र बनाने की मांग हुई पुरी,कुलसचिव ने परीक्षा केंद्र बनाने पत्र किया जारी

Share

सेंटर की मांग पर पूर्व छात्र नेता मनोज साहू ने कुलसचिव को कई बार लिखा था पत्र,दो दिन पहले कालेज में किया था तालाबंदी

सोनहत/बैकुण्ठपुर 17 दिसम्बर 2022 (घटती-घटना)। छात्र छात्राओं व नागरिक एकता मंच की वर्षों की सोनहत महाविद्यालय में परीक्षा केंद्र बनाने की मांग पूरी हो गई यह छात्रों की लड़ाई की बड़ी जीत है।
गौरतलब हो कि सोनहत महाविद्यालय में परीक्षा केंद्र की मांग को लेकर वहां के छात्र नेता, पूर्व के छात्र नेता व नागरिक एकता मंच लगातार कुलसचिव, जिले के कलेक्टर व एसडीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम पत्र सौप कर मांग कर चुके थे, बीते गुरुवार को पूर्व छात्र नेता मनोज साहू के नेतृत्व में छात्र छात्राओं ने कालेज में तालाबंदी व एकदिवसीय धरना प्रदर्शन कर परीक्षा केंद्र की मांग करते हुए दिनभर पढ़ाई बंद कर कालेज के सामने हमारी मांगे पूरी करो परीक्षा केंद्र देना होगा बोलकर नारेबाजी कर बैठे रहे।जानकारी देते हुए पूर्व छात्र नेता मनोज साहू ने बताया कि छात्रों कि वर्षों से मांग थी कि सोनहत कालेज में परीक्षा केंद्र संचालित हो चुकी इस महाविद्यालय में रामगढ़, सिंघोर, नटवाही, भगवतपुर, राउतसरई, बंशीपुर, उज्ञाव, तथा अन्य वनांचल क्षेत्र के 30-90 किलोमीटर की दूरी तय कर छात्र छात्रा पढ़ाई करने आते है और परीक्षा केंद्र बैकुंठपुर की लंबी दूरी तय करना पड़ता है,वनांचल क्षेत्र होने के कारण क्षेत्र में सुबह की परीक्षा समय अनुसार छात्रों को काफी असुविधा होती है तथा साधन संसाधन का अभाव रहता है, व छात्राओं को कई प्रकार का अप्रिय घटना का भर रहता है, जिसके लिए हमने कई बार प्रदर्शन व पत्राचार किया था अब परीक्षा केंद्र की मांग पूरी हो गई है,यह हमारे सघर्ष की बडी जीत है, इसका श्रेय लडाई मे साथ रहे सभी छात्रों व साथी छात्र नेताओं को जाता है जिनके साथ हमने लड़ाई निरंतर जारी रखा था। छात्र छात्राओं की इस बड़ी मांग को पुरी करने के लिए कुलसचिव का हम आभार व्यक्त करते है।


Share

Check Also

रायपुर,@10 बाल आरोपी माना संप्रेक्षण गृह से हुए फरार

Share ‘ रायपुर,29 जून 2024 (ए)। राजधानी रायपुर के माना में स्थित बाल संप्रेक्षण गृह …

Leave a Reply

error: Content is protected !!