अंबिकापुर@न्यूज कवरेज करने गए इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार के साथ गाली-गलौज

Share


अंबिकापुर, 17 दिसम्बर 2022 (घटती-घटना)। न्यूज म्रेज करने गए इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के एक पत्रकार सुशील बखला के साथ एक व्यक्ति द्वारा मोबाइल पर गाली गलौज करने का मामला सामने आया है। पीडि़त पत्रकार ने इस मामले की शिकायत अजाक थाने में की है। जानकारी के अनुसार इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के एक पत्रकार शुक्रवार को ग्राम चिरगा में एल्यूमिना रिफाईनरी प्राइवेट लिमिटेड का विरोध कर रहे ग्रामीणों का न्यूज म्रेज करने गया था। इस दौरान उक्त पत्रकार के मोबाइल पर मोबाइल नंबर 7000514323 फोन कर न्यूज कवरेज करने से मना करने व गाली गलौज किया गया। इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार सुशील बखला ने अंबिकापुर निवासी कांग्रेसी नेता मो. इरफान सिद्दीकी के खिलाफ अजाक थाने में शिकायत की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। सुशील बाखला ने आरोप लगाया है कि वह रिपोटिंग का काम करता हूं। जिस तारतम्य में मेरे द्वारा दिनांक 16 दिसंबर को ग्राम चिरगा में ग्रामीणों के द्वारा एल्यूमिना रिफाईनरी प्रा0 लिमिटेड के विरोध में ग्रामीणों के द्वारा प्रदर्शन किया जा रहा था जिसकी सूचना मुझे प्राप्त हुई जिस पर मैं ग्राम चिरगा पहुंच कर ग्रामीणों के द्वारा किये जा रहे विरोध का मीडिया कवरेज कर रहा था एवं खबर बना रहा। था तभी समय 5 बजकर 17 मिनट पर मो0 नं0 7000514323 से मुझे फोन आया और मुझे बोला गया कहा हो तो मेरे द्वारा बताया गया कि मैं ग्राम चिरगा में हू तभी फोन करने वाले व्यक्ति के द्वारा मुझे गाली गलौज दिया जाने लगा और बोला गया कि वहां क्या कर रहा है वे, तुम्हारी ऐसी तैसी करेंगे बेटा, चुप रह भोसडी के मार खायेगा जूता खायेगा तू साला कुो की औलाद, साले कुो थाली के झूठा चाटने वाले हो तुम तुम्हारी औकात वही है तुम वहां से भागों नही तो साले जान से मरवा दूंगा। चूंकि मैं आदिवासी हूँ ये बात मोहम्मद ईरफान सिद्दीकी को विगत कई वर्षों से ज्ञात है।इसके आवाला ग्राम चिरगा से वापसी के दौरान दरिमा मोड के पास ईरफान सिद्दीकी के द्वारा मुझे रोका गया और मुझे जान से मारने की धमकी देते हुये यह कहा गया कि तुम मादर चोद भोसडी वाले आदिवासी हमारे यहां जूठन धोकर जीवन यापन करके हमसे बात करने की औकात रखने लगे।मुझे पूर्व में भी मो न0 700514323 जो कि मोहम्मद ईरफान सिद्दीकी का हूँ के द्वारा जान से मारने की धमकी एवं जातिगत गाली गलौज दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply