अम्बिकापुर@सरकार के चार वर्ष पूर्ण होने पर सरगुजा कांग्रेस ने ग्रामीणों के बीच मनाया जश्न

Share


अम्बिकापुर, 17 दिसम्बर 2022 (घटती-घटना)। छाीसगढ़ में कांग्रेस सरकार के चार वर्ष पूर्ण होने का जश्न कांग्रेस ने किसानों, मजदूरों और आम लोगों के साथ मनाया। कांग्रेस जिलाध्यक्ष राकेश गुप्ता ने करजी और खैरबार धान खरीदी केंद्रों और करजी गोठान में ग्रामीणों के बीच सरकार की उपलçधयों को बताया। उन्होंने कहा कि सरकार बनने के साथ ही अपने वादे के अनुसार किसानोंके कर्ज माफ किया,25 सौ रुपये धान खरीदने में केंद्र सरकार के अड़ंगे के बाद भी 2640 प्रति मि्ंटल की दर से धान खरीदने की व्यवस्था की।4 साल पहले जिले सिर्फ 27 धान खरीदी केंद्र थे आज इनकी संख्या 47 हो चुकी है। स्वस्थ्य,शिक्षा और आधारभूत संरचनाओं के विकास की दिशा में अभूतपूर्व कार्य हुए हैं।उन्होंने किसानों और पशु पालकों से उनकी समस्या पूछा और यथा सम्भव मौके पर ही निराकरण किया। उन्होंने करजी -जगदीशपुर-अम्बिकापुर और कंठी -जगदीश पुर निमार्णाधीन सड़क का निरीक्षण किया और गुणवाा के साथ तय समय पर कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया।कंठी से जगदीशपुर सड़क की मांग वर्षो पुरानी थी । करजी -जगदीशपुर सड़क बन जाने से दरिमा हवाई पट्टी के लिए प्रस्तावित नए बाइपास से एक और सड़क का विकल्प तैयार हो जाएगा।यह सड़क दर्जन भर गांव के हजारों लोगों जिला मुख्यालय से सीधे जोड़ेगी।इस दौरान जिला कांग्रेस के महामंत्री सैय्यद अख्तर हुसैन,आशीष वर्मा, अविनाश कुमार सहित ग्रामीणजन उपस्थित थे।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply