अंबिकापुर@अनोखी सोच संस्था ने छोटे बच्चों के बीच वितरण किया गर्म कपड़ा

Share

अंबिकापुर, 17 दिसम्बर 2022 (घटती-घटना)। विकासखंड सूरजपुर अंतर्गत शासकीय प्राथमिक शाला कनकपुर में अध्ययनरत छोटे बच्चों को अनोखी सोच संस्था की तरफ से आज गर्म कपड़े बांटे गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रधान पाठिका स्वर्णलता खलखो, सहायक शिक्षक जीवन्ति एक्का और अमित सोनी ने छोटे-छोटे बच्चों के मद्देनजर ठंड से उत्पन्न परिस्थितियों को अनोखी सोच संस्था प्रमुख सूर्य प्रकाश साहू को बताया। सदस्यों के साथ संस्था प्रमुख ने स्कूल पहुंच कर अध्ययनरत बच्चों को गर्म कपड़े बांटे और अच्छी पढ़ाई के लिए उनका हौसला बढ़ाया। संस्था अध्यक्ष सूर्य प्रकाश ने बताया कि हमारी संस्था जरूरतमंदों और बच्चों के लिए सदैव तत्पर है, आज स्कूल पहुंचकर बच्चों के लिए हमने गर्म कपड़े दिए जिससे हमारी संस्था से जुड़े सभी लोगों को बल मिला है, स्कूल प्रबंधन की ओर से हमें सम्मानित किया गया, शिक्षा के लिए स्कूल के टीचर्स बहुत अच्छा प्रयास कर रहे हैं हमारी संस्था इनके उज्जवल भविष्य की कामना करता है। इस अवसर पर अनोखी सोच संस्था के
पंकज चौधुरी, अभय साहू, चंद्रप्रताप सिंह, नितेश पांडेय, दिनेश गर्ग, सुनील साहू, भोला, सतीश, राजकुमार, सत्यम, गोपी, बनाफर, बिट्टू, अजय, नीरज, रोहित, विकास, गजानन, तरुण, संजय, देव और सावन सहित अन्य लोग मौजूद रहे।


Share

Check Also

कोरिया@महावीर जयंती पर जैन समाज ने निकाली भव्य रैली

Share कोरिया,10 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। भगवान महावीर स्वामी के जन्म कल्याणक के पावन अवसर पर …

Leave a Reply