महासमुंद@बुजुर्ग ने कांग्रेस की टिकट मांगी तो सीएम ने हेलीकॉप्टर में घूमने का दिया आमंत्रण

Share


उड़न खटोले की सवारी कर गदगद हुई चैनसिंह दंपत्ति
महासमुंद ,16 दिसंबर 2022(ए)।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल महासमुन्द विधानसभा के ग्राम शेर में भेंट-मुलाकात में लोगों से संवाद कर रहे थे, इस दौरान उनसे स्थानीय ग्रामीण चैन सिंह ध्रूव ने बड़ी रोचक बात की, चैन सिंह ने मुख्यमंत्री से कहा जब से आप मुख्यमंत्री बने हैं, मेरा भाग्य खुल गया है। साथ ही परिहास करते हुए जब चैन सिंह ने कांग्रेस की टिकट की मांग की, तब मंच सहित कार्यक्रम स्थल पर हास परिहास का दौर शुरू हो गया, इसी बीच मुख्यमंत्री ने चैन सिंह को हेलीकॉप्टर में सपत्निक घुमाने के लिए आमंत्रित किया।
पत्नी रह चुकी है जनपद सदस्य
हाथ में माइक थामे चैन सिंह ने बताया कि उसकी पत्नी जनपद सदस्य रह चुकी है। सीएम ने परिहास करते हुए पूछा कि “आज भौजी ला कबर ले के नई आये? मैं सोचत रहें कि कल दुनो ला हेलीकॉप्टर मा रइपुर ले जातें। यह सुनते ही चैनसिंह चहक उठा। वह हेलीकॉप्टर में जाने के लिए तुरंत तैयार हो गया। अगली सुबह मुख्यमंत्री जब रायपुर रवाना होने के लिए पहुंचे तब वहां मौजूद चैन सिंह और उसकी पत्नी ने उनका अभिवादन किया। इसके बाद सीएम के साथ इस आदिवासी परिवार हेलीकॉप्टर से रायपुर के लिए उड़ान भरी। चैन सिंह दंपत्ति ने हेलीकॉप्टर की सवारी कर ख़ुशी का इजहार किया।


Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply