कुसमी,@राजधानी रायपुर में युवा क्रांति बुनियादी प्रशिक्षण शिविर में शामिल हुये बलरामपुर जिले के युवा कांग्रेस के लोग

Share


कुसमी, 16 दिसम्बर 2022 (घटती-घटना)। छाीसगढ़ प्रदेश युवा कांग्रेस के द्वारा रायपुर स्थित जैनम मानस भवन में युवा क्रांति बुनियादी प्रशिक्षण शिविर का आयोजन 14 दिसंबर से 16 दिसंबर तक आयोजित किया गया, जहाँ प्रदेश भर के युवा कांग्रेस के पदाधिकारी कार्यकर्ता गण शामिल हुये, वही इस प्रशिक्षण शिविर में युवा कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष मुजस्सम नजर जो कि बलरामपुर जिले के छोटे से शहर कुसमी से अपनी राजनीति सफर की शुरुआत कर राजनीति में संघर्ष कर आज आगे बढ़ते हुये युवा कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष का पद सम्भाल रहे है ,उन्होंने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि इस प्रशिक्षण शिविर में हमे सर्वोदय के बारे में, सत्य और असत्य के बारे में, बूथ मैनेजमेंट के बारे में तथा कांग्रेस का इतिहास बताया गया साथ ही कैसे देश की आजादी में और देश की आजादी के बाद उसके नव निर्माण में कांग्रेस पार्टी का योगदान रहा,वही आने वाले 2023 के विधानसभा चुनाव में युवा कांग्रेस की बहुत महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी इसलिए बूथ पर ज्यादा से ज्यादा युवाओं को जोड़ने को कहा गया है,प्रशिक्षण शिविर में युवा कांग्रेस महासचिव संजीव सिंह, राहुल जायसवाल, पूर्णिमा सेमरिया, प्रीतिका विश्वकर्मा, सचिव नीरज तिवारी, जिलाध्यक्ष सरगुजा से विकल झा, सुरजपुर से नरेद्र यादव, कोरिया से रामसजीला यादव, मनेद्रगढ़ भरतपुर से हाफिज मेमन, बलरामपुर से बृजेश यादव , जशपुर से अजित साय तथा सरगुजा संभाग के सभी विधानसभा अध्यक्ष शामिल हुये।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply