अंबिकापुर, 16 दिसम्बर 2022 (घटती-घटना)। विजय दिवस के उपलक्ष्य में जवाहर नवोदय विद्यालय, अंबिकापुर में विजय रन (विक्ट्री रन) (सोल्जराथन) का आयोजन किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि वीर भूतपूर्व सैनिक देवनंदन दीक्षित, निकोदिन एक्का, मार्टिन बड़ा, रामप्रसाद मिंज, भरोसा कुजूर, राकेश मेहता, नवीन खालको, आलोक कुमार, बुधराम, मनोज लकड़ा रहे।
विद्यालय के प्राचार्य डॉ. एसके सिन्हा ने वीर शहीद सैनिकों को नमन करते हुए उन्हें अपने विद्यालय परिवार की ओर से श्रद्धा सुमन अर्पित की एवं 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध में भारत के पराक्रम विजय एवं वीरगाथा से विद्यालय के नौनिहाल छात्र-छात्राओं को रूबरू कराया। इस दौरान भूतपूर्व सैनिकों ने भी अपने अनुभव साझा किए एवं देश की रक्षा करने के लिए बच्चों में त्याग तपस्या और बलिदान की भावना को बढ़ाया और देश को विकसित बनाने के लिए बच्चों को उत्साहित किया। विजय रन के उपलक्ष में जवाहर नवोदय विद्यालय के अलावा शासकीय माध्यमिक शाला खलीबा व शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला खलीबा के छात्र-छात्राओं का सराहनीय योगदान रहा। विजय रन विद्यालय से प्रारंभ होकर अटल चौक तक गई और कुल 3 किलोमीटर का सोल्जराथन संपन्न हुआ। इस दौरान छात्र-छात्राओं को भूतपूर्व सैनिकों के हाथों पुरस्कृत किया गया। इस दौरान खलीबा ग्राम के भूत पूर्व मुखिया सुरेंद्र कुमार सिंह (ननका सिंह) सर्वोच्च न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता हरि शंकर त्रिपाठी, एडवोकेट सुरेंद्र कुमार गुप्ता एवं एमएम मेहता, राजेश गुप्ता, डॉ. शैलेश गुप्ता, उर्मिला सिंह, डॉ. बी कमलेश, विशालक्ष्य और तूलिका जायसवाल, विद्यालय के शिक्षक एसके सुमन एवं डॉ. दिव्या रानी, एसके पाल, रवि सिंह, रामचंद्र भगत, महेंद्र, अनिमेष एवं डॉ दिव्या रानी उपस्थित रहे।
