कोरबा, 15 दिसम्बर 2022 (घटती-घटना)। शासकीय माध्यमिक शाला कोरबा कक्षा छठवीं एवं आठवीं के लगभग 150 छात्राओं एवं स्टाफ उपस्थित थे ढ्ढ पुलिस अधीक्षक कोरबा संतोष सिंह द्वारा अवैध नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे निजात अभियान के तहत। थाना कोतवाली के शासकीय माध्यमिक शाला कोरबा टाउन कोरबा के छात्राओं एवं स्टाफ को , हमर बेटी हमर मान,अभिव्यक्ति, साइबर क्राइम गुड टच बैड टच,ट्रैफिक नियमों के बारे में विस्तृत जानकारी देकर नाबालिग बच्चों को गाड़ी न चलाने देने के संबंध में जानकारी देकर स्कूल के छात्रों द्वारा विद्यालय से पुराना बस स्टैंड, इतवारी बाजार, रानी रोड होते हुए रैली निकाल कर निजात अभियान के बारे में जन जागरूक फैलाया गया गया। शासकीय माध्यमिक शाला कोरबा के बच्चों एवं स्टाफ को संबोधित करते हुए नशे से होने वाले नुकसान के बारे में बताकर नशे से दूर रहने बुराइयों से बचने की सलाह दिया गया तथा शाला के प्रधान पाठिका ने उक्त कार्यक्रम की सराहना की। कोरबा पुलिस द्वारा शुरू किया गया निजात अभियान भविष्य में भी जारी रहेगा ।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …