खडगवा@प्रस्ताव पंजी मे फर्जी हस्ताक्षर एवं आहरण के जाच के बाद भी क्यों नहीं हुआ खुलासा

Share


शिकायत जाच हुए लगभग बीस दिन हो चुके जाच की रिपोर्ट का खुलासा जनता के सामने नहीं हुआ
जाच कर्ता अधिकारी ने कहा की शिकायत जाच करने शिकायत सही है
फर्जी हस्ताक्षर एवं आहरण मामले मे कब होगी कार्यवाही

  • राजेन्द्र कुमार शर्मा –
    खडगवा, 15 दिसम्बर 2022 (घटती-घटना)।ग्राम पंचायत रतनपुर के सरपंच सचिव द्वारा प्रस्ताव पंजी में फर्जी हस्ताक्षर कर राशि आहरण के मामले की शिकायत को लगभग 20 दिन बीत चुके हैं उसके बाद भी जांचकर्ता अधिकारी ने जाच रिपोर्ट ग्राम पंचायत की जनता के सामने नहीं किया गया है क्या अभी लीपापोती चल रही है?
    ग्राम पंचायत के पंचो ने लिखित शिकायत सरपंच सचिव द्वारा फर्जी हस्ताक्षर कर राशि आहरण की शिकायत दिनांक 21/11/22 को कलेक्टर एमसीबी से की गई थी और दिनांक 22/11/22 को पंचों ने शपथ पत्र के माध्यम से अपनी शिकायत एसडीएम खडगवां से भी किया गया था।
    जनपद पंचायत खडगवां सीईओ के द्वारा शिकायत की जांच हेतु करारोपण अधिकारी पैत्रिक एकका को ग्राम पंचायत रतनपुर भेजा गया था जहां उन्होंने सभी पंचो का बयान दर्ज कर शिकायत संबंधी सभी पहलुओं की जांच की गई। और आज दिनांक तक जांच रिपोर्ट जनता के सामने नहीं आ पाई है।
    उक्त मामले की जांच के वक्त ग्राम पंचायत के 12 पंचो है जिनमें से 7 पंच प्रस्ताव पंजी में सरपंच सचिव द्वारा फर्जी हस्ताक्षर की तस्दीक कर रहे थे।जबकि पांच पंच सरपंच सचिव के पक्ष में थे बैठक की जानकारी पंचों को नहीं दी गई थी पंचों को बैठक की जानकारी देने के संबंध में सरपंच सचिव कोई भी साक्ष्य प्रस्तुत नहीं कर पाए थे।
    सूत्रों से ये भी जानकारी मिल रही है कि जनपद पंचायत सतर के अधिकारी कार्य ना कर मामले को सुलाह करने मे लगे हैं और ये भी जानकारी प्राप्त हो रही है कि एक राउंड की बात चीत हो चुकी है।
    खडगवा जनपद पंचायत का यही हाल है ज्यादातर शिकायतों के मामले में देखने को सिर्फ जाच होती है और कार्य वाही का कोई पता नहीं कब हो जाती है? ये खेल पिछले कई वषों से चला आ रहा है।
    जाच कर्ता अधिकारी पात्रिक एकका से जानकारी प्राप्त करनी चाही तो उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया।

Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply