- सुनाई खरी-खोटी, सुरक्षाकर्मियों ने जैसे-तैसे निकाला
- मौके पर मौजूद अन्य अधिकारियों व पुलिस की टीम को देर शाम तक ग्रामीणों ने घेरे रखा,
- बतौली ब्लॉक के ग्राम चिरगा में मां कुदरगढ़ी एल्यूमिनियम प्लांट का मामला
अंबिकापुर, 15 दिसम्बर 2022 (घटती-घटना)। बतौली विकासखंड के ग्राम चिरगा में मां कुदरगढ़ी एल्यूमिनियम प्लांट लगाया जा रहा है। इसे लेकर स्थानीय लोगों द्वारा शुरु से ही विरोध किया जा रहा है। इसके बावजूद प्लांट का काम जारी है। गुरुवार को भी ग्रामीणों द्वारा एल्यूमिनियम प्लांट का विरोध किया जा रहा था। इसी बीच उन्हें समझाइश देने पहुंचे प्रदेश के खाद्य मंत्री अमरजीत भगत को भी ग्रामीणों के आक्रोश का सामना करना पड़ा। ग्रामीणों ने उनका घेराव कर दिया। लोगों का आक्रोश देखकर खाद्य मंत्री को जैसे-तैसे वहां से निकालकर सुरक्षाकर्मी गांव से निकल गए। वहीं घटना के बाद भी अधिकारियों व पुलिस टीम को ग्रामीणों ने घेर रखा है।
खाद्य मंत्री के विधानसभा क्षेत्र के बतौली विकासखंड अंतर्गत स्थित ग्राम चिरगा में मां कुदरगढ़ी एल्यूमिनियम प्लांट लगाए जाने का प्रस्ताव है। इसे लेकर वहां के ग्रामीणों द्वारा लम्बे समय से इस प्लांट का विरोध किया जा रहा है जिससे इसका निर्माण कार्य अटका पड़ा है।
गुरुवार की दोपहर खाद्य मंत्री अमरजीत भगत अपने निर्वाचन क्षेत्र सीतापुर विधानसभा के दौरे पर थे। जब उन्हें ये सूचना मिली कि एल्यूमिनियम प्लांट के विरोध में ग्रामीणों द्वारा अधिकारियों व पुलिसकर्मियों को घेरकर विरोध किया जा रहा है तो वे भी मौके पर पहुंच गए।
खाद्य मंत्री गांव में पहुंचकर लोगों से उनके विरोध का कारण जानने व उन्हें समझाइश देने के लिए पहुंचे थे। जब खाद्य मंत्री उनसे चर्चा करने लगे तो ग्रामीण उन पर नाराज हो गए।
खाद्य मंत्री के विधानसभा क्षेत्र के बतौली विकासखंड अंतर्गत स्थित ग्राम चिरगा में मां कुदरगढ़ी एल्यूमिनियम प्लांट लगाए जाने का प्रस्ताव है। इसे लेकर वहां के ग्रामीणों द्वारा लम्बे समय से इस प्लांट का विरोध किया जा रहा है जिससे इसका निर्माण कार्य अटका पड़ा है।
गुरुवार की दोपहर खाद्य मंत्री अमरजीत भगत अपने निर्वाचन क्षेत्र सीतापुर विधानसभा के दौरे पर थे। जब उन्हें ये सूचना मिली कि एल्यूमिनियम प्लांट के विरोध में ग्रामीणों द्वारा अधिकारियों व पुलिसकर्मियों को घेरकर विरोध किया जा रहा है तो वे भी मौके पर पहुंच गए।
खाद्य मंत्री गांव में पहुंचकर लोगों से उनके विरोध का कारण जानने व उन्हें समझाइश देने के लिए पहुंचे थे। जब खाद्य मंत्री उनसे चर्चा करने लगे तो ग्रामीण उन पर नाराज हो गए।
नारेबाजी कर सुनाई खरी-खोटी
सूत्रों के अनुसार मंत्री से नाराज स्थानीय लोगों ने वहां नारेबाजी प्रारंभ कर दी व उन्हें खरी-खोटी सुनाने लगे। ग्रामीणों ने उन्हें घेर रखा था। स्थिति को बिगड़ता देखकर तत्काल क्षेत्र में अतिरिक्त सुरक्षा बल मंगाया गया। इसके बाद जैसे-तैसे उनके सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें भीड़ से निकाला। इसके बाद खाद्य मंत्री गांव से रवाना हो गए।