अंबिकापुर,@शहर के पैथोलैबों की जांच सही नहीं,मरीज असमंजस में,गलत उपचार के हो रहे शिकार

Share


अंबिकापुर, 15 दिसम्बर 2022 (घटती-घटना)। शहर में दर्जनों की संख्या में संचालित पैथोलैब व डाग्नोस्टिक सेंटर की रिपोर्ट सही नहीं पाए जा रहे हैं। अलग-अलग पैथोलैब में जांच कराने पर अलग-अलग रिपोर्ट दिया जाता है। इसे लेकर मरीजों के बीच असमंजस की स्थिति बनी रहती है और गलत रिपोर्ट के कारण चिकत्सक भी मरीजों को हाई डोज दवा शुरू करा देते हैं। इससे मरीजों की जान पर पड़ रही है। उक्त बातें गुरुवार को सर्किट हाउस में पत्र वार्ता आयोजित कर आम आदमी पार्टी के प्रदेश कोषाध्यक्ष साकेत त्रिपाठी ने कही। उन्होंने कहा कि पौथोलैब में जांच कराने पर मनमाना बील लिया जा रहा है। इसका कोई रेट फिक्स नहीं होने से मरीजों की जब पर पड़ रही है। उन्हों ने अपना उदहारण देते हुए कहा कि मैंने कुछ दिन पूर्व शहर के एक पैथोलैब में शुगर की जांच कराया तो वहां रिपोर्ट में 185 लड शुगर लेवल आया। इसके कुछ ही समय बाद जब मैंने क्रॉस चेक कराने दूसरे लैब में जांच कराया तो वहां शुगर लेवल 300 बताया। इस तरह से अलग-अलग पैथोलैब का अलग-अलग रिपोर्ट दिया जा रहा है और जांच कराने का अलग-अलग शुल्क वसूले जा रहे हैं। साकेत त्रिपाठी ने कहा कि जब मैंने अमानक रिपोर्ट की शिकायत सीएमएचओ से की तो उन्होंने कहा कि पैथोलेब की मानक जांच करने का कोई यंत्र नहीं है और मेरे अधिकार क्षेत्र में भी नहीं आता है। साकेत्र त्रिपाठी द्वारा पूछे जाने पर सीएमएचओ ने बताया कि पैथोलैब पर निगरानी करने का अधिकारी जिले के कलेक्टर को होता है। साकेत त्रिपाठी ने कलेक्टर को भी इस संबंध में जांच कराने व रेट फिक्स करने की मांग की है। साकेत त्रिपाठी ने कहा कि स्वास्थ्य सुविधा हर लोगों की अति आवश्यक है। शासन द्वारा केवल मेडिकल कॉलेज अस्पताल में ही पैथोलैब से जांच कराई जाती है। पर वहां इतना भीड़ रहने के कारण लोगों को समय पर जांच की सुविधा नहीं मिल पाती है। वहीं लोग परेशान होकर निजी पैथोलैब व डाग्नोस्टिक सेंटर जाते हैं पर उनहें रिपोर्ट सही नहीं दिया जाता है। वहीं मरीज व उनके परिजन से ज्यादा रुपए लिया जाता है। उन्होंने कहा कि इन अति आवश्यक सुविधा की जांच कराकर व्यवस्था सुधारने की मांग कलेक्टर से की है। अगर मांग पूरी नहीं होती है तो आम आदमी पार्टी स्वास्थ्य सुविधा को लेकर सड़क पर लड़ाई लड़ेगी।


Share

Check Also

रायपुर,@साय कैबिनेट में सोनी या चंद्राकर?

Share कांग्रेस नेता का बड़ा बयानरायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट …

Leave a Reply