अम्बिकापुर, 14 दिसम्बर 2022 (घटती-घटना)। कलेक्टर श्री कुंदन कुमार के निर्देशानुसार जिले में चयनित 556 पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण योजना के अंतर्गत प्रशिक्षण कार्यक्रम 01 दिसम्बर 2022 से आरम्भ हो गया है।
1 दिसम्बर 2022 से 30 दिसम्बर 2022 तक चलने वाली इस प्रशिक्षण में विद्यालयों में अध्ययनरत कक्षा छठवीं से आठवीं तक की समस्त छात्राओं को मार्शल आर्ट, कराटे, ताईमन्ड़ो एवं वुशु का प्रशिक्षण पंजीकृत मार्शल आर्ट संस्थाओं के प्रशिक्षित प्रशिक्षकों द्वारा दिया जा रहा है। प्रशिक्षण के संबंध में जिला मिशन समन्वयक श्री रविशंकर तिवारी ने बताया कि बालिकाओं की सुरक्षा एवं आत्मनिर्भरता के लिए राज्य शासन की यह महा्वपूर्ण योजना है। बालिकाओं को दिए जाने वाले इस प्रशिक्षण में बालिकाएं बढ़ चढ़ कर भाग ले रही हैं द्य प्रशिक्षण कार्यक्रम की नियमित मॉनिटरिंग की जा रही है द्य संस्था प्रमुखों एवं संकुल समन्वयकों के माध्यम से प्रशिक्षण के फीडबैक भी प्राप्त किये जा रहे हैं।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …