पीसीसी चीफ करेंगे अध्यक्षता,19 की बैठक में प्रदेश कार्यकारणी,जिला अध्यक्ष और सीएम
सहित प्रदेश प्रभारी शैलजा समेत सह प्रभारी डॉ चंदन यादव और सप्तगिरी उल्का भी होंगे शामिल
रायपुर ,14 दिसम्बर 2022(ए)। फरवरी में प्रस्तावित अधिवेशन एवं हाथ जोड़ो यात्रा की तैयारी सहित कुछ अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा के लिए छत्तीसगढ़ कांग्रेस की बड़ी बैठक 19 दिसंबर को होगी। बैठक की अध्यक्षता पीसीसी चीफ मोहन मरकाम करेंगे। बैठक में सीएम भूपेश बघेल, दोनों प्रदेश सह प्रभारी के अलावा नई प्रभारी कुमारी सैलजा के भी आने की उम्मीद है। बैठक में अधिवेशन की तैयारियों के साथ कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा के साथ ही योजनाबद्ध क्रियान्वयन के लिए जिम्मेदारी भी दी जाएगी।
प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में फरवरी में प्रस्तावित कांग्रेस महाधिवेशन, हाथ जोड़ो यात्रा सहित कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा होगी। इस बड़े कार्यक्रम के जरिए कांग्रेस छत्तीसगढ़ सहित अन्य राज्यों में चुनावी आगाज करेगी। एआईसीसी ने छत्तीसगढ़ संगठन को बड़ी जिम्मेदारी दी है।
2 फरवरी से 4 फरवरी तक कांग्रेस का महाधिवेशन प्रस्तावित है। इस महाधिवेशन में यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी सहित देशभर से कांग्रेसी नेता शिकरत करेंगे। दिल्ली में रविवार को हुई कांग्रेस की स्टीयरिंग कमेटी की बैठक में यह फैसला लिया गया है। छत्तीसगढ़ ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है।
कांग्रेस के लिए छग. बनेगा 2023 चुनाव का रोल मॉडल
छत्तीसगढ़ के साथ ही साथ पांच राज्यों में 2023 में चुनाव है। इसलिए छत्तीसगढ़ को चुनावी रणनीति के लिहाज से कांग्रेस के लिए सबसे आइडियल पेश किया जाएगा। छग.कोरोना के समय भी न्याय योजनाओं के जरिए लोगों की जेब तक सफलता पूर्वक पैसा पहुंचाया। इससे माली हालात दुरुस्त रहे। इसे केंद्र सहित कई नामी आर्थिक एजेंसियों ने सराहा है। इसी मॉडल को हिमाचल प्रदेश चुनाव में प्रस्तुत किया गया। इसका असर दिखा और वहां कांग्रेस की सरकार बनी।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …