दुर्ग ,14 दिसम्बर 2022 (ए)। प्रदेश के दुर्ग जिले में पंचायत उपचुनाव के तारीखों का ऐलान हो गया है। चुनाव आयोग ने अगले महीने जनवरी में पंचायत उपचुनाव की घोषणा की है। बता दे की 9 जनवरी को मतदान होगा और वहीं उसका परिणाम 12 जनवरी को आ जायेंगे। इससे पहले 16 दिसंबर से चुनावी प्रक्रिया की शुरुआत हो जाएगी। जिसमें जिला,सरपंच,जनपद और पंच के रिक्त पदों पर चुनाव होंगे। परिणामों की घोषणा जिला पंचायत के सभागार में होंगे।
