कोरबा,@अवैध कोल डिपो पर एसडीएम ने मारा छापा,दो कोयला लोड ट्रैक्टर सहित 25 टन कोयला जत

Share


कोरबा, 14 दिसम्बर 2022 (घटती-घटना)। कोरबा में अवैध कार्यों को रोकने जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन की ओर से लगातार दिशा निर्देश अपने अधिकारियों को दिए जाते हैं समय-समय पर कार्यवाही भी की जाती है ,लेकिन अवैध कार्य करने वाले मौका देखकर अवैध कार्य को अंजाम देने से नहीं चूक रहें हैं । इसी कड़ी में पाली थाना क्षेत्र अंतर्गत चेपा में स्थानीय प्रशासन को अवैध कोल डिपो के संचालित होने की सूचना मिली थी, जहां पर बीती रात कलेक्टर संजीव झा के निर्देश पर पाली एसडीएम मनोज खांडेकर व नायब तहसीलदार पाली के द्वारा चेपा में चल रहे अवैध कोल डिपो पर छापा मारा गया जहां मौके पर 25 टन अवैध कोयला मिला, जिसमें से दो ट्रैक्टर अवैध कोयले भरे पाए गए एवं 8 टैक्टर कोयला यार्ड में डंप पाया गया। मौके पर मिले दो अवैध कोयला लोड ट्रैक्टर सहित 25 टन अवैध कोयले की जती की कार्यवाही करते हुए आगे की कानूनी कार्यवाही की जा रही है । एसडीएम मनोज खांडेकर ने बताया कि इस प्रकार की अवैध कार्यों पर अंकुश लगाने आगे भी कार्यवाही की जाएगी ।


Share

Check Also

सुकमा@जादू-टोना के शक में पूरे परिवार की हत्या,17 आरोपी गिरफ्तार

Share सुकमा,17 सितम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में हेड-कॉन्स्टेबल और उसके परिवार की …

Leave a Reply