कोरबा@नया ट्रांसपोर्ट नगर बसाने को लेकर कांग्रेस और भाजपा आमने-सामने,मचा घमासान

Share


कोरबा, 14 दिसम्बर 2022 (घटती-घटना)। जिले में नया ट्रांसपोर्ट नगर बसाने को लेकर कांग्रेस और भाजपा में घमासान मची हुई है। वही अब एक-दूसरे की जमीनों के राज इस मुद्दे के बहाने खोले जा रहे हैं। पहले भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ.राजीव सिंह,रामपुर विधायक व पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर ने राजस्व मंत्री व कोरबा विधायक जयसिंह अग्रवाल के परिजनों तथा करीबियों के जमीनों को बरबसपुर में होना उजागर कर नया ट्रांसपोर्ट नगर बसाने के जिद्द पर आड़े हाथों लिया। वही दूसरी तरफ अब जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण के अध्यक्ष सुरेन्द्र प्रताप जायसवाल ने पूर्व में विधायक जयसिंह अग्रवाल द्वारा रुमगरा में नया ट्रांसपोर्ट नगर बसाने के प्रस्ताव के विरुद्ध तत्कालीन सांसद डॉ. बंशीलाल महतो के द्वारा बरबसपुर में ट्रांसपोर्ट नगर बसाने के प्रस्ताव पर कारण उजागर करते हुए भाजपा नेताओं के नाम सार्वजनिक किए हैं,जिनकी जमीन यहां मौजूद है। वही नया ट्रांसपोर्ट नगर के लिए बरबसपुर में प्रस्ताव पारित होने के बाद इसके लिए आवश्यक प्रशासनिक और वैधानिक प्रक्रिया काफी हद तक पूर्ण हो चुकी है। ऐन वक्त पर प्रशासन द्वारा कारण बताते हुए इसे झगरहा में स्थापित करने के प्रस्ताव का राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने न सिर्फ विरोध किया बल्कि अधिकारियों को भी खरी-खोटी सुनाई। वही भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ. राजीव सिंह,रामपुर विधायक ननकी राम कंवर ने इस मुद्दे पर राजस्व मंत्री को जमीन के बहाने घेरा कि अपने लोगों की जमीन का मुआवजा बढ़ाने के लिए बरबसपुर में ट्रांसपोर्ट नगर के लिए जोर दे रहे हैं। अब कांग्रेस ने जमीनों का पुलिंदा खोलते हुए भाजपा नेताओं को घेरा है। नया ट्रांसपोर्ट नगर कहां और कब तक बनेगा,शहरवासियों को भारी वाहनों के दबाव से कब तक निजात मिल पाएगी,यह तो वक्त बताएगा लेकिन इससे पहले अब तक जमींदोज रहे बरबसपुर जमीनों के राज सतह पर उभर आए हैं। जनता भी सारे मामलों पर बड़ी खामोशी से नजरें बनाए हुए है कि नया ट्रांसपोर्ट नगर का ऊंट आखिर किस करवट बैठेगा।


Share

Check Also

कोरबा @राष्ट्र निर्माण में पुलिस की भूमिका विषय पर कोरबा पुलिस द्वारा स्कूल एवं कोलेज मे प्रतियोगिता आयोजित

Share कोरबा 27 अक्टूबर 2024 (घटती-घटना)। पुलिस मुख्यालय से प्राप्त निर्देशानुसार पुलिस स्मृति दिवस (21 …

Leave a Reply