अम्बिकापुर, 14 दिसम्बर 2022 (घटती-घटना)। दशमेश पçलक स्कूल मे योग के माध्यम से जीवन प्रबंधन कार्यक्रम आयोजित किया गया।इस कार्यक्रम के माध्यम से योगिक जांगिंग के बारह अभ्यास, सूर्य नमस्कार, भस्ति्रका प्राणायाम, कपालभाती प्राणायाम, अनुलोम विलोम प्राणायाम, भ्रामरी, उद्दगीत, प्रणव प्राणायाम कराया गया। विद्यार्थी को आज के वर्तमान समय में योग को अपनाने की नितांत आवश्यकता है, योग एक परमाणु शक्ति है जो सृजन करती है विनाश नहीं, योग करने से भीतर की आंतरिक शक्ति को जानते है और जगाते हैं अपने जीवन का सदुपयोग कर पायेंगे, अन्यथा जीवन नशा, वासना, अपराध में भटक जायेगा। योग से से जीवन रुपांतरित हो जायेगा, इस कार्यक्रम को योग शिक्षक कमलेश योगी द्वारा संचालित किया गया। इस आयोजन में, संस्था अध्यक्ष हरप्रीत बाबर, संस्था प्राचार्य, विशेष दुबे का विशेष सहयोग रहा।
