कुसमी,@आठ सुत्रीय मांगो को लेकर अनिश्चितकालीन धरना पर बैठे आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका

Share

कुसमी, 14 दिसम्बर 2022 (घटती-घटना)। विकासखण्ड मुख्यालय के दुर्गा चौक में आज से आगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ ने आठ सुत्रीय मांगो को लेकर आज बुधवार से अनिश्चितकालीन धरना पर बैठ गये,जानकारी के मुताबिक आंगनबाड़ी कर्मियों की मांग है कि उन्हें शासकीय कर्मचारी घोषित कर समाजिक सुरक्षा देकर उचित श्रेणी में शामिल किया जाये,साथ ही वेतन भी बढाने की मांग, के साथ- साथ सुपरवाइजर के पदों पर भर्ती के लिये आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका के विरिष्ठता एवं शैक्षणिक योग्यता के आधार पर ही सुपरवाइजर के पदों की भर्ती की जाने की मांग ,वही मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के पद को समाप्त कर मेन आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के पद पर उन्हें भर्ती किया जाये,पोषण ट्रेकर में काम करने हेतु एनरॉयड फोन सीम कार्ड के साथ इंटरनेट खर्च की निर्धारित राशी की मांग के साथ एरियस भाा जीवन निर्वाह भाा भविष्य निधि,चिकित्सा सुविधा सहित अन्य मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरना पर बैठ गये है,धरना आंदोलन कार्यक्रम में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ के जिलाध्यक्ष गौरी देवी, प्रदेश मंत्री रेणु गुप्ता,सेक्टर अध्यक्ष उारा रवि,कंचन पैकरा, चमेली भगत,कविता भगत, ज्योति, अंजनी, पुनम, विमला, संगीता सहित काफी संख्या में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका शामिल हुये।


Share

Check Also

सुकमा@ 4 नक्सलियों ने डाले हथियार

Share सुकमा,04 अप्रैल 2025 (ए)। सुकमा पुलिस को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बस्तर दौरे …

Leave a Reply