नई दिल्ली@चीन से हुआ था दिल्ली एम्स का सर्वर हैक

Share


स्वास्थ्य अधिकारी ने किया खुलासा
नई दिल्ली,14 दिसंबर 2022 (ए)।
कुछ पहले दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान का सर्वर हैक हो गया था। केंद्रीय परिवार कल्याण एवं स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारी ने एक बड़ा खुलासा क्या है। उन्होंने कहा है कि एफआईआर के मुताबिक यह साइबर हमला चीन की ओर से हुआ था। हैकर्स ने 100 सर्वर में पांच को हैक कर लिया था। हालांकि इन पांचों सर्वर से डाटा को निकाल लिया गया है।बीते दिनों दिल्ली एम्स में भी सर्वर हैक की खबर सामने आई थी। लगातार हो रहे साइबर हमलों के मामलों को लेकर अब भारत सरकार पहले से ज्यादा अलर्ट हो गई है। चीन केवल सीमा पर ही नहीं, बल्कि साइबर अटैक के जरिये भी भारत को लगातार प्रभावित करने की कोशिश कर रहा है। जानकरी के अनुसार दिल्ली एम्स में 23 नवंबर को सिस्टम में गड़बड़ी हुई और दो दिन बाद दिल्ली पुलिस की इंटेलिजेंस फ्यूजन एंड स्ट्रैटेजिक ऑपरेशंस यूनिट ने जबरन वसूली और साइबर आतंकवाद का मामला दर्ज किया। हालांकि, पुलिस ने इन खबरों का खंडन किया है कि हैकर्स ने सिस्टम को रिस्टोर करने के लिए फिरौती के तौर पर क्रिप्टोकरेंसी में 200 करोड़ रुपए मांगे।


Share

Check Also

नई दिल्ली,@ मणिपुर में शांति बहाली की कोशिश में जुटा केंद्र

Share नई दिल्ली,05 अप्रैल 2025 (ए)। मणिपुर में शांति की दिशा में केंद्र सरकार ने …

Leave a Reply