अंबिकापुर@बिना सूचना के गायब थे प्रभारी प्राचार्य,डीईओ ने रोका वेतन

Share


अंबिकापुर, 14 दिसम्बर 2022 (घटती-घटना)। जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. संजय गुहे द्वारा विकासखण्ड लखनपुर तथा मैनपाट के हाई एवं हायर सेकेण्डरी विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया गया। हाई स्कूल डाडकेसरा विकासखण्ड लखनपुर के निरीक्षण के दौरान पाया गया कि दर्ज संख्या 31 के अनुपात में केवल 17 विद्यार्थी शाला में उपस्थित थे। बच्चों की कम उपस्थिति पर जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा अत्यधिक रोष व्यक्त किया गया। प्रभारी प्राचार्य सर्वेश यादव 12 दिसंबर से बिना किसी सूचना के संस्था से अनुपस्थित पाये गए। कक्षा 9वीं एवं 10वीं के बच्चों का शैक्षणिक स्तर अत्यंत निम्न स्तर का पाया गया। तथा प्राचार्य द्वारा दैनन्दिनी का अवलोकन किया जाना भी नहीं पाया गया। अतिथि शिक्षक दिनेश देवांगन द्वारा प्राचार्य के निर्देशन पर गूगल लिंक में फर्जी उपस्थिति भेजी जा रही थी। शाला में व्याप्त अनियमितता एवं अनुशासनहीनता के कारण प्रभारी प्राचार्य सर्वेश यादव व्याख्याता एलबी का माह दिसंबर का वेतन अवरुद्ध करते हुए जांचोपरांत कठोर अनुशासनात्मक कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। वहीं अतिथि शिक्षक को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया है। इसके बाद डीईओ ने शास हाई स्कूल सरभंजा विकासखण्ड-मैनपाट के निरीक्षण में बच्चों की उपस्थिति संतोषजनक पाया गया। सभी शिक्षक उपस्थित थे तथा अपने नियत कक्षाओं में अध्यापन करते हुए पाए गए। अर्द्ववार्षिक परीक्षा शांतिपूर्ण संचालित हो रहा था। शिक्षक दैनन्दिनी का नियमित लेखन एवं अवलोकन किया जाना पाया गया। विद्यार्थियों की दक्षता बढ़ाने, नियमित प्रायोगिक, प्रायोजना गृह कार्य एवं अतिरिक्त अध्यापन कराने के निर्देश दिया गया। वहीं उमावि कमलेश्वरपुर विकासखण्ड मैनपाट के निरीक्षण के दौरान दर्ज संख्या 284 में से केवल 141 विद्यार्थी उपस्थित मिले। निराशाजनक उपस्थिति पर घोर नाराजगी व्यक्त किया गया। बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने हेतु निर्देश दिया गया। सभी शिक्षक उपस्थित थे तथा अपने नियत कक्षाओं में अध्यापन करते हुए पाए गए। शिक्षकों को तैयारी के साथ अध्यापन कार्य कराने का निर्देश दिया गया। शेष सभी व्यवस्था सामान्य पाया गया।


Share

Check Also

रायपुर@ छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र 16 दिसंबर से

Share चार बैठकों में होंगे अहम मुद्दों पर विचाररायपुर,18 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ विधानसभा का …

Leave a Reply