सीतापुर, 14 दिसम्बर 2022 (घटती-घटना)। क्षेत्र के अंर्तगत ग्राम सुपलगा के मोहल्ला ढोल पखना में विगत डेढ़ सौ सालों से निवासरत पहाड़ी कोरवा बस्ती में सामाजिक कार्यकर्ताओं की टीम ने वहां जाकर बुनियादी सुविधाओं की जानकारी ली गई। तत्पश्चात पता चला कि वहां निवासरत पहाड़ी कोरवाओं को राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है।
जल ही जीवन है ऐसा हमने पढ़ा और सुना है परंतु मैनपाट से लगे सुपलगा क्षेत्र के ढोल पखना में यह सिर्फ कहने और सुनने की बातें राह गई है, यहां के ग्रामीण नदी नाले का पानी पीने को मजबूर हैं जबकि शहर में आज 24 घंटे पानी के लिए कई सारी योजनाएं चल रही है लेकिन, सुविधा के अभाव झेल रहा यहां के ग्रामीण वासी एक तरह से जहर पीने को मजबूर है। यहाँ बुजुर्गों को वृद्धा पेंशन योजना का कोई लाभ नहीं मिल रहा है जबकि कागज़ों में सरकार इस बात का खूब ढोल पीटती है कि वृद्धा पेंशन योजना से कई सारे वृद्धों को लाभ मिल रहा है।तमाम मुद्दों की जानकारी लेने के बाद सामाजिक कार्यकर्ताओं ने ग्राम के लोगों के साथ वहीं पर बैठकर 1 घंटे तक धरना प्रदर्शन किया गया।और सरकार से मांग किया है की पहाड़ी कोरवाओं को उनका हक और अधिकार कब मिलेगा। इस कार्यक्रम में सामाजिक कार्यकर्ता अंकुर सिंहा, अजीज टोप्पो, ज्योति चौरसिया, सुरेश राम बुनकर, सर्वेश्वरी बागे, शशिकला, अनिता पैंकरा अन्य शामिल रहे।
Check Also
रायपुर@ छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र 16 दिसंबर से
Share चार बैठकों में होंगे अहम मुद्दों पर विचाररायपुर,18 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ विधानसभा का …