अंबिकापुर@85 नग नशीले इंजेक्शन के साथ तीन आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे

Share


अंबिकापुर, 14 दिसम्बर 2022 (घटती-घटना)। सरगुजा पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में 85 नग नशीले इंजेक्शन के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस के तहत कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है।
कोतवाली पुलिस को मुखबिर से जानकारी मिली की शहर के मैरिन ड्राइव चौपाटी के पास 1 व्यक्ति नशीले इंजेक्शन बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहा है। मुखबिर की सूचना पर कोतवाली प्रभारी रूपेश नारंग टीम के साथ मौके पर पहुंच कर घेराबंदी कर संदेही को हिरासत में लेकर तलाशी ली तो उसके कजे से कुल 65 नक नशीले इंजेक्शन पाया गया। जिसकी कीमत 20 हजार रुपए बताई जा रही है। जिसे जत कर पुलिस ने आरोपी शहर के प्रतापपुर नाका स्थित केदारपुर निवासी अमरजीत पुरी को गिरफ्तार किया किया है। वहीं एक अन्य मामले में मौलवी बांध के पास से 2 संदेहियों को पकड़कर पुलिस ने तलाशी ली तो उसके कजे से कुल 25 नग नशीले इंजेक्शन जत किया गया। जिसकी कीमत 6 हजार रुपए बताई जा रही है। पुलिस ने इस मामले में आरोपी राजा झरिया और राजू यादव निवासी मिशन चौक अम्बिकापुर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों मामले में तीनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस के तहत कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दी है। संपूर्ण कार्रवाई में चौकी प्रभारी मणिपुर उप निरीक्षक सरफराज फिरदौसी, बस स्टैंड पुलिस सहायता केंद्र प्रभारी सहायक उप निरीक्षक अभिषेक पाण्डेय, सहायक उप निरीक्षक विवेक पाण्डेय, प्रधान आरक्षक विजय रवि, आरक्षक जयदीप सिंह, रुपेश महंत, सत्येंद्र दुबे, बृजेश राय, विकास सिंह, कुंदन सिंह शिव राजवाड़े, शाहबाज खान,विमल सिंह, इम्तियाज अली, चंचलेश सोनवानी, धीरज सिंह व इदरीश खान शामिल रहे।


Share

Check Also

जगदलपुर@ बस्तर राजमहल में 107 साल बाद बजेगी शहनाई

Share देशभर से 100 राजघराने बनेंगे बारातीजगदलपुर,19 फरवरी 2025 (ए)। बस्तर राजमहल ऐतिहासिक विवाह समारोह …

Leave a Reply