Breaking News

रायपुर@बिजली दफ्तर का दो गेट तोड़ा

Share


रायपुर बिजली दफ्तर में में गेट तोड़कर घुसे भाजपाई,
बिल में बढ़ोतरी का विरोध
मेन गेट टूटने पर पूर्व मंत्री राजेश मूणत बोले, जनता का है आक्रोश
रायपुर,13 दिसम्बर 2022 (ए)।प्रदेश में अलग-अलग तारीखों पर भाजपा ने विरोध प्रदर्शन बिजली के मुद्दे पर किया है। भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने रायपुर के गुढç¸यारी स्थित बिजली दफ्तर का घेराव किया। सुरक्षा निधि वापस दिए जाने की मांग को लेकर उन्होंने धरना दे दिया है। बिजली में मनमानी कटौती हो रही है। जनता बिजली बिल में बढ़ोतरी, सुरक्षा निधि के नाम से अवैध वसूली से परेशान है।
पूर्व मंत्री राजेश मूणत की अगुवाई में भारतीय जनता युवा मोर्चा के सैकड़ों कार्यकर्ता बिजली दफ्तर पहुंचे। बिजली दफ्तर पर मौजूद पुलिस फोर्स इन कार्यकर्ताओं को रोक न सकी, बैरिकेड तोड़कर तमाम कार्यकर्ता बिजली दफ्तर के भीतर दाखिल हो गए।
नारेबाजी करते हुए भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता बैरिकेड तोड़कर गुढç¸यारी के बिजली दफ्तर में तो घुसे ही। अंदर मौजूद मेन गेट पर भी बड़ी तादाद में कार्यकर्ता चढ़ गए। काफी देर तक गेट पर जोर लगाने के बाद लोहे के गेट को तोड़ दिया। जिसकी वजह से पुलिसकर्मियों और भाजपा नेताओं के बीच काफी बहस भी देखने को मिली।
मूणत ने कहा कि यह जनता का गुस्सा है। समाचार लिखे जाने तक प्रदर्शनकारी दफ्तर में धरना देकर बैठे थे। पुलिस ने çफ़लहाल किसी की गिरफ़्तारी नहीं की है, लेकन सम्भावना जताई जा रही है कि मामला दर्ज किया जायेगा।


Share

Check Also

रायपुर,@10 बाल आरोपी माना संप्रेक्षण गृह से हुए फरार

Share ‘ रायपुर,29 जून 2024 (ए)। राजधानी रायपुर के माना में स्थित बाल संप्रेक्षण गृह …

Leave a Reply

error: Content is protected !!