सूरजपुर,@कलेक्टर जनदर्शन का हुआ आयोजन

Share


शिक्षिका के प्राप्त आवेदन का अवलोकन किया, नियमानुसार कार्रवाई कर नियमितीकरण करने के दिए निर्देश

सूरजपुर, 13 दिसम्बर 2022 (घटती-घटना)। कलेक्टर सभागार में आयोजित जनदर्शन कार्यक्रम में विभिन्न प्रकरणों के आवेदन प्राप्त हुए। कलेक्टर सुश्री इफ्फत आरा ने शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डेडरी, विकासखंड सूरजपुर श्रीमती अनीता सिंह शिक्षिका व्याख्याता जीव विज्ञान के प्राप्त नियमितीकरण किए जाने के आवेदन का अवलोकन किया एवं जिला शिक्षा अधिकारी को नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही कर नियमितीकरण करने के निर्देश दिए।
उन्होंने राजस्व विभाग अंतर्गत सीमांकन, नामांतरण, बटवारा, त्रुटि सुधार, जमीन विवाद जैसे आवेदन प्राप्त हुए उन्होंने राजस्व अमला को नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही कर निराकरण करने के निर्देश दिए है।
जनदर्शन में राशन कार्ड, वन अधिकार पत्र प्राप्त करने, बेजा कजा, त्रुटि सुधार, नक्शा दुरुस्तीकरण, कूप निर्माण, ट्राई साइकिल प्राप्ति हेतु आवेदन, नामांतरण संशोधन, फर्जी पट्टा निरस्तीकरण, वृद्धा पेंशन जैसे आवेदन भी प्राप्त हुए। आवेदन का अवलोकन कर पात्रता अनुसार निराकरण करने निर्देशित किया। कलेक्टर ने फर्जी पट्टा निरस्तीकरण के आवेदन को जांच कर निराकरण करने निर्देशित किया।
इस दौरान डीएफओ श्री संजय यादव, जिला पंचायत सीईओ सुश्री लीना कोसम, संयुक्त कलेक्टर नरेन्द्र पैकरा, डॉक्टर प्रियंका वर्मा, एसडीएम श्री रवि सिंह, उाम प्रसाद रजक, श्री सागर सिंह राज श्रीमती दीपिका नेताम,एसपी कार्यालय डीएसपी श्रीमती नंदनी ठाकुर एवं विभाग के समस्त अधिकारी उपस्थित थे।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply