Breaking News

कोरबा,@महापौर राजकिशोर प्रसाद कोरबा के मनमोहन सिंह, चलते हैं रिमोट कंट्रोल से : भाजपा महामंत्री संतोष देवांगन

Share


कोरबा, 13 दिसम्बर 2022 (घटती-घटना)। भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री संतोष देवांगन ने कांग्रेस के महापौर राज किशोर प्रसाद के द्वारा कोरबा प्रेस क्लब में आयोजित पत्रकार वार्ता में भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ राजीव सिंह के ऊपर जो आरोप लगाए, उसका जवाब देते हुए कहा की राज किशोर प्रसाद अपने गिरेबान में खुद झांके कि उन्होंने अपने कार्यकाल में कोरबा नगर निगम क्षेत्र की जनता के लिए क्या किया । उन्होंने कहा कि नगर निगम कोरबा के महापौर राजकिशोर प्रसाद ने प्रेस वार्ता कर के जो बाते रखी और जिला अध्यक्ष डॉ राजीव सिंह को जिन्होंने पैराशूट जिला अध्यक्ष बोला , मै उनको बताना चाहूँगा की डॉ. राजीव सिंह बहुत पुराने भारतीय जनता पार्टी और संघ के कार्यकर्ता है और यहाँ कौन पैराशूट है पूरे कोरबा की जनता जानती है की यहाँ आप जो महापौर के रूप में बैठे है और जनता से डायरेक्ट चुनाव ना होके बैक डोर एंट्री कि है ,पूरे शहर की जनता जानती है की आप किनके इशारों पर चलते है ढ्ढ उन्होंने कहा एक मनमोहन सिंह थे एक हमारे कोरबा के महापौर राजकिशोर प्रसाद रिमोट कण्ट्रोल की सरकार चलाते है द्य आपके महापौर रहते हुए कोरबा की जनता राखड से त्राहिमाम कर रही है, लेकिन पिछले 04 सालों में आपके राजस्व मंत्री के कानों में जूं तक नहीं रेंगी द्य घोर निद्रा में इसलिए बैठे रहे क्योंकि उनके चहेते रिश्तेदारों ने यह काम किया। दूसरी तरफ कांग्रेस जिलाध्यक्ष सपना चौहान ने हमारे सम्माननीय जिलाध्यक्ष को प्रशासन का एजेंट कहा ढ्ढ सर्वप्रथम आपको बताना चाहूँगा आपका शासन, आपका प्रशासन अगर आपके प्रशासन के लोग अच्छा काम कर रहे है तो उनकी तारीफ करना आना चाहिए और अगर आपके प्रशासन के लोग भ्रष्टाचार में लिप्त है तो उनका विरोध करना भी आना चाहिए । लेकिन यहाँ पर आपके मंत्री और आपके कार्यकर्त्तागण कोई ऐसे नहीं है जो प्रशासन की तारीफ करें हमेशा उनका विरोध करते ही नज़र आते है और प्रशासन को अपना काम करने देना चाहिए उसमे अडंगा लगाने का मैं घोर निंदा करता हूँ।


Share

Check Also

प्रेमनगर@ग्रामीण ने सचिव पर लगाए शासन की योजनाओं का लाभ नहीं दिलाने का आरोप

Share पंचायत सचिव साधु चरण साहू हो चुके है कार्य में लापरवाही बरतने में निलंबितप्रेमनगर,28 …

Leave a Reply