वाड्रफनगर, 13 दिसम्बर 2022 (घटती-घटना)। ॐ सांई रक्तदाता समिति सरगुजा संभाग के द्वारा राज्य स्तरीय रक्तदाता सम्मान समारोह का आयोजन 11 दिसंबर 2022 को किया गया।
इस सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि छाीसगढ़ राज्य के खाद्य मंत्री श्री अमरजीत भगत जी रहे तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता के रूप में पारसनाथ राजवाडे विधायक भटगांव विशिष्ट अतिथि के रूप में इरफान सिद्दीकी जी मदरसा बोर्ड के प्रांतीय उपाध्याय डॉ. यु एस बैठा सी एम ओ एस ई सी एल भटगांव अस्पताल डा विवेक शर्मा चिकित्सक सूरज गुप्ता नगर पंचायत अध्यक्ष इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
आज के इस कार्यक्रम में सरगुजा संभाग में रक्तदान करने वाले रक्तदानी एवं पूरे छाीसगढ़ राज्य में रक्तदान एवं समाज के उत्थान के लिए कार्य कर रहे अन्य समूहों का सम्मान किया गया।
इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सम्पूर्ण छाीसगढ़ राज्य में रक्तदान एवं समाज कल्याण के क्षेत्र में कार्य कर रहे सभी सामाजिक संगठनो को एक छत्र पर एक साथ संगठित कर उनको कार्य की उपयोगीता को समाज तक पहुचाना तथा लोगो को इस तरह के कार्य के लिए प्रेरित करना था।
खाद्य मंत्री श्री अमरजीत भगत जी ने इस कार्यक्रम की सराहना करते हुए अम्बिकापुर में भी ऐसे ही कार्यक्रम को करने का सुझाव दिया। तथा सभी सामाजिक संगठनो को धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस कार्यक्रम के कार्यक्रम अध्यक्ष
पारसनाथ राजवाडे विधायक महोदय अपने उद्बोधन संदेश में कहा कि ओम साईं रक्तदाता समिति का ऐसा समिति है जो कि 24&7 एक कॉल पर वापस जवाब देती है तथा राज्य के किसी भी स्थान पर कभी भी रक्त की उपलधता को सुनिश्चित करती है आज का यह कार्यक्रम ओम साईं दाता समिति के डायरेक्टर एवं संस्थापक श्री वासुदेव रायपुर निवासी के कुशल मार्गदर्शन एवं समिति के जरिए भटगांव इकाई के अध्यक्ष भूषण प्रसाद सूर्यवंशी जी एवं समिति के निर्देशन में पूर्ण हुआ श्री भूषण प्रसाद सूर्यवंशी के अनुसार आज के इस कार्यक्रम में छाीसगढ़ राज्य के विभिन्न जिलो एवं जगहो से आये 31 सामाजिक संगठनो एवं 125 रक्तदानी सुपरहीरो को प्रतीक चिन्ह एवं सम्मान पत्र प्रदान किया गया।
इस कार्यक्रम में समिति के निम्न सदस्य सुरेश होगा साहू खेमसागर साहू गीतांजलि राजवाडे पर्वराजी राजवाड़े दुबलेस्वरी राजवाड़े रवि करण प्रसाद अकेला जनार्दन यादव टेम नारायण इतवारी राम गढेवाल जावेद अंसारी कैलाश खंडेराव संजय भूषण प्रसाद अध्यक्ष मिथुन देवेंद्र आशीष रवि महंत सुनील भारद्वाज वासुदेव राव एवं शासकीय महाविद्यालय प्रतापपुर के एन एस एस के छात्र छात्राओ का विशेष योगदान रहा।
