मामले में किरकिरी होते देख स्थानांतरण कर कार्मिक प्रबंधक को मुख्यालय में किया गया पदस्थ
एक एसईसीएल अधिकारी ने अधीनस्त महिला सहकर्मी से की शर्मसार करने वाली हरकत
महिला कर्मचारी ने उच्च अधिकारी से किया शिकायत आंतरिक जाँच समिति हुई गठित, जाँच भी प्रभावित करने की हो रही कोशिश
महिला कर्मचारी कर रहे कार्यवाही की मांग पर अधिकारी व कर्मचारी जुटे बचाव में
क्या विभाग करेगा महिला कर्मचारी के साथ न्याय या फिर अधिकारी को बचाने ने करेगा सहयोग?
बैकुण्ठपुर 13 दिसम्बर 2022 (घटती-घटना)। एसईसीएल बैकुंठपुर क्षेत्र के अंतर्गत से क्षेत्र कटकोना में पदस्थ एक कार्मिक प्रबंधक ने अपने नीचे काम कर रही महिला कर्मचारी के साथ शर्मसार करने वाली घटना को अंजाम दिया, जो इस समय चर्चा का विषय बना हुआ है अपनी महिला कर्मचारी के लिए उसने गलत नियत रखते हुए उसके साथ जो व्यवहार किया उसे लेकर पूरे एसईसीएल महकमें को शर्मिंदा कर दिया, महिला कर्मचारी ने अधिकारी द्वारा किए गए वाक्य को अपने उच्च अधिकारी या ने कि सह्क्षेत्र प्रबंधक से इसकी शिकायत की और कार्यवाही करने की मांग की इस बात की जानकारी एसईसीएल महाप्रबंधक बैकुंठपुर तक भी पहुंची पर कार्यवाही से बचाने का प्रयास भी लगातार किया जा रहा है, सूत्रों की माने तो माफी से ही मामले को निपटाने का प्रयास किया जा रहा है मामला दब जाए इसलिए स्थानांतरण की कार्यवाही तो अभी कर दी गई है पर क्या इतने से ही उस महिला के साथ जो कुछ हुआ उस से न्याय होगा? विभाग ने इसमें जांच टीम गठित की पर जांच टीम भी आकर खानापूर्ति करते दिखी, महिला के बताए अनुसार जांच टीम महिला के फेवर में बात कम उस अधिकारी को बचाने में ज्यादा कोशिश किया जा रहा है जिस अधिकारी ने इस घटना को अंजाम दिया है वह उस अधिकारी को लेकर कुछ लोगों का यह भी कहना है कि उस पर कार्यवाही होना अत्यंत आवश्यक है क्योंकि इस प्रकार के कृत्य बिल्कुल भी बर्दाश्त करने लायक नहीं है ना जाने इन के उच्च अधिकारी किसके प्रभाव में से बचाना चाह रहे हैं।
एसईसीएल के आंतरिक जाँच समिति को प्रभावित करने की की जा रही कोशिस
महिला ने जब जनरल मैनेजर व सब एरिया से उसके साथ हुए शर्मसार हरकत की लिखित शिकायत किया, तब एसईसीएल संस्थान ने यौन उत्पीड़न मामले की जाँच आंतरिक शिकायत समिति है के हवाले कर दिया, इस मामले में जाँच समिति ने दोनों पक्छ के बयान दर्ज तो किये पर उनके जांच को प्रभावित करने का दबाव बनाया जा रहा है पिडित ने आशंका जताते हुए बताया की जाँच दल जिसके खिलाफ जाँच करने आयी उसके टेबल में ही चाय नास्ता करते दिखी।